भारत

भारत दौरे पर आ रहे हैं पुतिन, जयशंकर बोले- रूस से दोस्ती अटूट, 100 बिलियन का व्यापार लक्ष्य!

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द भारत दौरा करेंगे। जयशंकर ने कहा- भारत-रूस साझेदारी में है वैश्विक भलाई की ताकत। दोनों देशों ने 2030 तक 100 बिलियन डॉलर व्यापार का रखा लक्ष्य।

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली (हि.स.) । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारत दौरे पर आने के लिए तैयार हैं। रूसी विदेश मंत्री के अनुसार पुतिन की दिल्ली यात्रा के लिए ‘वर्तमान में व्यवस्था की जा रही है’। विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर का कहना है कि भारत-रूस संबंध इतने मजबूत हैं कि बदलती दुनिया में भी आपसी हित साधते हुए वैश्विक भलाई का मार्ग तलाश लेते हैं।

रूसी अंतरराष्ट्रीय मामलों की परिषद की ओर से आयोजित ‘रूस और भारत: टुवर्ड ए न्यू बाइलेट्रल एजेंडा’ नामक सम्मेलन को आज रूस और भारत के विदेश मंत्रियों ने वीडियो कांफ्रेंसिग से संबोधित किया। पिछले साल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की दो बार भारत-रूस वार्षिक शिखर वार्ता और ब्रिक्स शिखर वार्ता के दौरान मुलाकात हुई थी।

सम्मेलन में विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने गुरुवार को कहा कि भारत और रूस के संबंध आपसी विश्वास और सम्मान की लंबी परंपरा के साथ लगातार मजबूत हो रहे हैं। इन संबंधों में बदलती दुनिया में आपसी लाभ तलाशते हुए वैश्विक भलाई में योगदान देने की असाधारण क्षमता है।

विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और रूस के बीच विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी को अधिक प्रगाढ़ करना हमारी विदेश नीति की साझा प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा, रक्षा और नागरिक-परमाणु सहयोग जैसे क्षेत्रों में पहले की ही तरह मजबूत सहयोग जारी है। व्यापार, प्रौद्योगिकी, कृषि, फार्मास्यूटिकल्स, कनेक्टिविटी और डिजिटल अर्थव्यवस्था सहयोग के नए क्षेत्र बनकर उभर रहे हैं। भारत और रूस ने 2030 तक 100 बिलियन अमेरिकी डालर तक द्विपक्षीय व्यापार बढ़ाने का लक्ष्य रखा है।

Share
Leave a Comment

Recent News