केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की तारीफ संसद में खूब हुई। गुरुवार को लोकसभा में विपक्षी शिवसेना के सदस्य (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने गडकरी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने देशभर में सड़कों और राजमार्गों के निर्माण के लिए बहुत काम किया है। इसी बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी गडकरी की तारीफ की।
सदन में प्रश्नकाल के दौरान महाराष्ट्र के परभणी से शिवसेना के सदस्य संजय जाधव ने गडकरी की सराहना करते हुए कहा, “वह महाराष्ट्र के ऐसे बेटे हैं जिन्होंने देशभर में सड़कों के निर्माण के लिए महत्वपूर्ण काम किया है।” जाधव के सवाल का जवाब देते हुए गडकरी ने बताया कि इंदौर से हैदराबाद तक एक नया राजमार्ग बन रहा है, जो महाराष्ट्र के नांदेड़ से होकर गुजरेगा।
गडकरी ने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में पुणे से अहमदनगर होते हुए छत्रपति संभाजीनगर तक 15 हजार करोड़ रुपये की लागत से एक नया “ग्रीन अलाइनमेंट” बनाया जा रहा है। यह एक नया और अभिनव मॉडल है, और इस पर सरकार का एक भी रुपया खर्च नहीं हो रहा। गडकरी ने कहा कि इस मार्ग के बनने के बाद पुणे से छत्रपति संभाजीनगर तक का सफर जो अब छह से सात घंटे लगता है, वह दो घंटे में पूरा हो जाएगा। उनके इस जवाब पर लोकसभा अध्यक्ष ने मजाक करते हुए पूछा, “क्या कोई रास्ता बचा है?”
जम्मू-कश्मीर के बारामूला से सांसद अब्दुल रशीद शेख के सवाल का जवाब देते हुए गडकरी ने बताया कि उत्तरी राज्य में दो लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं चल रही हैं, और वहां 105 सुरंगों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि एशिया की सबसे बड़ी जोजिला सुरंग भी वहीं बनाई जा रही है।
टिप्पणियाँ