रुद्रप्रयाग। दो मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा के दौरान बाबा केदार के भक्त बर्फ की संकरी घाटी से होकर धाम पहुंचेंगे। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा से लिनचोली के बीच पसरे विशालकाय हिमखंडों को काटकर लोक निर्माण विभाग के मजदूर रास्ता तैयार करने में जुटे हैं।
इस वर्ष फरवरी पहले सप्ताह और इस माह के पहले व दूसरे सप्ताह में केदारनाथ सहित पैदल मार्ग तक भारी बर्फबारी हुई थी। इन दिनों भी केदारनाथ में तीन फीट से अधिक बर्फ जमा है। वहीं, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा से केदारनाथ तक बर्फ के कारण पैदल आवाजाही संभव नहीं है। यहां बीते 14 मार्च से लोक निर्माण विभाग के 70 से अधिक मजदूर बर्फ को काटकर रास्ता बनाने में जुटे हैं।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: हरिद्वार में अवैध मजार पर चला प्रशासन का बुलडोजर!
13 दिनों में लगभग तीन किमी हिस्से में बर्फ साफ कर आवाजाही के लिए रास्ता तैयार हो चुका है। इन दिनों मजदूर थारू हिमखंड को काटने में जुटे हैं। यहां पर लगभग 20 फीट ऊंचे हिमखंड को काटकर ढाई फीट चौड़ा रास्ता बनाया जा रहा है।बर्फ काटने से यहां गहरी व संकरी घाटी सी बन गई है। इन हालातों में यहां बर्फ खिसकने का खतरा बना है। लोनिवि के अधिशासी अभियंता विनय झिक्वांण ने बताया कि मौसम अनुकूल नहीं होने के बाद भी बर्फ सफाई का कार्य जोरों पर चल रहा है।
इस बार मुहूर्त की दृष्टि से चारधाम यात्रा की अवधि दस दिन पहले शुरू हो रही है जिसके लिए धामी सरकार ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। धामी सरकार अगले कुछ दिनों में चारधाम यात्रा प्राधिकरण की भी घोषणा कर सकती है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: बाबा तरसेम हत्याकांड आरोपी सरबजीत का एनकाउंटर, दोनों पैरों में लगी गोली
पुलिस प्रशासन ने तीर्थयात्रा के दौरान ट्रैफिक दबाव को दूर करने के लिए हर दस किमी पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की नियुक्ति की योजना बनाई है।
टिप्पणियाँ