हरिद्वार: सनातन तीर्थ नगरी सुमन नगर क्षेत्र में सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त करने की कार्रवाई पूर्ण की गई। जिला प्रशासन ने कुछ दिन पहले नोटिस जारी किया था, जिसकी मियाद खत्म होते ही आज बड़ी कार्रवाई पूरी की गई है।
भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात रह, तनाव की स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेश भर में अवैध मजारों के खिलाफ चल रहे बड़े अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड: बाबा तरसेम हत्याकांड आरोपी सरबजीत का एनकाउंटर, दोनों पैरों में लगी गोली
एसडीएम अजय वीर और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद, बुलडोजर ने मजार को गिराना शुरू किया आधे घंटे में उक्त अवैध मजार का मलबा समेट लिया गया, भूमि का अंदर कोई मानवीय अवशेष नहीं मिले। उक्त अवैध मजार को हटाने के लिए दो हफ्ता पूर्व नोटिस जारी किया गया था। कार्रवाई के दौरान वहां कोई खादिम मौजूद नहीं था।
टिप्पणियाँ