पीएम मोदी के साथ चंद्रा आर्य (फोटो साभार: आज तक )
कनाडा में प्रधानमंत्री की शक्ल जरूर बदल गई है, लेकिन उसकी भारत विरोधी नीतियां नहीं बदली हैं। वहां 28 अप्रैल को चुनाव होने जा रहे हैं, लेकिन उससे पहले ही वहां की सत्तारूढ़ पार्टी लिबरल पार्टी ने अपनी पार्टी के सांसद चंद्रा आर्य के पार्टी से चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी है। इस पर आर्य ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि मेरे चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की असल वजह ये है कि उन्हें मेरे कनाडाई हिन्दुओं के लिए मुखर होने और खालिस्तानी कट्टरता के खिलाफ मेरे रुख से है।
ये मामला कुछ ऐसा है कि कनाडा की लिबरल पार्टी ने चंद्रा आर्य के अपने पार्टी सिंबल पर चुनाव लड़ने पर रोक लगा दी। आरोप लगाया गया कि चंद्रा आर्य की भारत सरकार के साथ करीबी रिश्ते हैं, जिनसे मौजूदा वक्त में कनाडाई सरकार की तनातनी है। चंद्रा आर्य पर आरोप है कि पिछले साल कनाडाई सरकार को बताए बिना ही भारत का दौरा किया। यहीं नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी। द ग्लोब एंड मेल की रिपोर्ट के अनुसार, आर्य ने एक सांसद के तौर पर अपनी यात्रा के लिए सरकार की अनुमति नहीं ली थी।
अपने चुनाव लड़ने पर रोक लगाए जाने के मुद्दे पर आर्य कहते हैं कि मैं एक सांसद हूं और इसके कारण राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई राजनयिक प्रमुखों से मेरी मुलाकात होना स्वाभाविक है। इसके लिए मैंने कभी सरकार से अनुमति नहीं ली।
चंद्रा आर्य लिबरल पार्टी के सांसद हैं और इसी पार्टी से जस्टिन ट्रूडो भी प्रधानमंत्री थे। उनके बाद मार्क कार्नी भी प्रधानमंत्री बने हैं। अहम बात ये है कि खालिस्तानी तत्व लिबरल पार्टी के सहयोगी हैं। जबकि नेपियन निर्वाचन क्षेत्र से सांसद आर्य लगातार कनाडा में फैले खालिस्तानी चरमपंथ का पुरजोर विरोध करते रहे हैं। इस कारण से सरकार को दिक्कतें होती रही हैं। यहीं नहीं खालिस्तानी आतंकी गुरुपतवंत सिंह पन्नू ने पिछले साल ट्रूडो से आर्य को पार्टी से बाहर करने को कहा था।
अगर चंद्रा आर्य के बारे में जानने की कोशिश करें तो वो मूल रूप से भारतीय हैं। कौसाली इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट से बिजनेस मैनेजमेंट में पढ़ाई के बाद 2006 में आर्य कनाडा चले गए थे। वे इंडो-कनाडा ओटावा बिजनेस चैंबर्स के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे चर्चा में उस वक्त आए थे, जब उन्होंने 3 साल पहले साल 2022 में कनाडा की संसद में अपनी मूल भाषा कन्नड़ में भाषण दिया था।
Leave a Comment