महादेव सट्टेबाजी एप में घिरे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ रही हैं। सीबीआई ने बुधवार सुबह बघेल के आवास पर छापा मारा है। टीम रायपुर और भिलाई स्थित उनके आवास पर पहुंची। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और बघेल के एक करीबी के घर पर भी सीबीआई की टीम पहुंची। इस संबंध में अभी सीबीआई की तरफ से कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
भूपेश बघेल की टीम की ओर से इस संबंध में एक्स पर लिखा, “अब CBI आई है। आगामी 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद (गुजरात) में होने वाली AICC की बैठक के लिए गठित “ड्राफ़्टिंग कमेटी” की मीटिंग के लिए आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दिल्ली जाने का कार्यक्रम है। उससे पूर्व ही CBI रायपुर और भिलाई निवास पहुँच चुकी है।”
ये भी पढ़ें – महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटरों ने भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये का किया भुगतान, ईडी का दावा
गौरतलब है कि गत दिनों शराब घोटाले मामले में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापा मारा था। ईडी की ओर से बताया गया था कि छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 14 स्थानों पर पीएमएलए के तहत तलाशी ली गई। इनमें चैतन्य बघेल का आवास, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी लक्ष्मी नारायण बंसल उर्फ पप्पू बंसल का निवास भी शामिल है। जांच में यह सामने आया कि चैतन्य बघेल कथित रूप से शराब घोटाले में लाभप्राप्तकर्ता है। इस घोटाले की राशि करीब 2161 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसे विभिन्न तरीकों से निकाला गया। ईडी ने इस कार्रवाई में कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए हैं।
ये भी पढ़ें – महादेव सट्टा ऐप केस में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल खिलाफ एफआईआर दर्ज
टिप्पणियाँ