उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज 15 और अवैध मदरसे सील, अब तक 159 अपंजीकृत मदरसों पर की गई कार्रवाई

उत्तराखंड में आज हरिद्वार, बाजपुर और भिकियासैंण में 15 और अवैध मदरसे सील किए गए। विरोध में उच्च न्यायालय पहुंचे मुस्लिम संगठन। हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगी सरकार

Published by
WEB DESK

देहरादून । शासन से मिली जानकारी के अनुसार देवभूमि उत्तराखंड में आज 15 अवैध मदरसे और सील कर दिए गए। अब तक राज्य में कुल 159 अपंजीकृत मदरसे सील किए गए है। आज सनातन नगरी हरिद्वार जिले में जिला प्रशासन की अलग अलग टीमों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ 13 अपंजीकृत मदरसों के खिलाफ कारवाई करते हुए उन्हें सील कर दिया।

उपजिलाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कि जितने भी अवैध मदरसे सील किए गए है उनमें सत्यापन के दौरान कमियां पाई गई थी, उन्हें नोटिस भी दिया जा रहा है कि वो किस आधार पर बच्चों को शिक्षा दे रहे है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन मदरसों का पंजीकरण मदरसा शिक्षा बोर्ड में है उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिन मदरसों के पास शिक्षा दिए जाने के लिए कोई अनुमति नहीं है उन्हें ही सील किया गया है।

उधम सिंह नगर में बाजपुर क्षेत्र में एक अपंजीकृत या अवैध मदरसा सील किए जाने की जानकारी जिला प्रशासन ने दी है। इसी तरह दूरस्थ अल्मोड़ा जिले में भिकियासैंण कस्बे में भी एक अवैध मदरसा सील किया गया है।

हाईकोर्ट में सरकार रखेगी अपना पक्ष

अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई के विरोध स्वरूप मुस्लिम संगठनों ने उच्च न्यायालय का रुख किया है जहां कल सुनवाई होनी है। सरकार यहां अपना पक्ष रखेगी, सरकार का कहना है कि सील बंद किए जाने की कार्रवाई केवल अपंजीकृत मदरसों के खिलाफ ही की गई है और यहां पढ़ने वाले बच्चों की इन दिनों अवकाश है और इन बच्चों को पंजीकृत मदरसों अथवा प्राइमरी पाठशालाओं में समायोजित किया जाएगा ताकि वे राष्ट्रीय पाठ्यक्रम का हिस्सा बन सकें।

Share
Leave a Comment

Recent News