हरिद्वार: जिला प्रशासन ने बीते कल देर शाम 6 और अवैध मदरसों को सील कर दिया। धामी सरकार के आदेश पर अवैध रूप से संचालित मदरसों के खिलाफ ताबड़तोड़ कारवाई की जा रही है।
हरिद्वार के मंगलौर क्षेत्र में छह मदरसे जो कि अवैध रूप से संचालित किए जा रहे थे, प्रशासन की टीम ने वहां पहुंच कर उन्हें तालाबंद करते हुए सील कर दिया। लाल बाड़ा, टांडा भनेड़ा, मुंडलाला, अकबरपुर, ढाढ़ेंकी आदि क्षेत्रों में चल रहे अपंजीकृत मदरसों के खिलाफ प्रशासन ने कारवाई की।
जिले में अभी तक 30 अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं। जबकि राज्य में 146 अवैध मदरसे सील किए जा चुके हैं।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि जो भी अवैध है उस पर प्रहार किया जाएगा। श्री धामी ने अवैध मदरसों को मिल रही फंडिंग की भी जांच की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो मदरसे पंजीकृत है उन पर कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है, जो अपंजीकृत मदरसे हैं उन पर प्रशासन कार्रवाई कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ता जनसंख्या असंतुलन, जनजाति कोटी गांव में कैसे बढ़ा जिन्ना नाई का परिवार? वोटर लिस्ट पर भी सवाल
जमीयत उलेमा ए हिंद पहुंचा हाई कोर्ट
उधर उत्तराखंड सरकार की अवैध, अपंजीकृत मदरसों के खिलाफ की जा रही कारवाई पर आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है, याचिका दायर करने की बात मीडिया में कहते हुए मौलाना अरशद मदनी ने कहा है कि उत्तराखंड की धामी सरकार मुस्लिमों को भयभीत कर रही है और बिना नोटिस मदरसे सील कर रही ही।
टिप्पणियाँ