उत्तर प्रदेश से समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने हाल ही में राणा सांगा पर विवादित टिप्पणी की, जिसमें उन्होंने उन्हें ‘गद्दार’ कहा। उनके इस बयान के बाद उनकी चौतरफा आलोचना हो रही है। समाज में आक्रोश है। भाजपा के कई नेताओं ने इस टिप्पणी की निंदा की और इसे इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश बताया।
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में बाबर के बारे में बयान देते हुए कहा कि बाबर ने राणा सांगा के निमंत्रण पर हमला किया था। उन्होंने यह भी कहा कि बाबर को इब्राहिम लोदी को हराने के लिए आमंत्रित किया गया था। इस बयान के बाद रामजी लाल सुमन ने राणा सांगा को ‘गद्दार’ कहा। देश के गौरव राणा सांगा के प्रति अपमानजनक टिप्पणी करने के चलते लोगों में आक्रोश है। भाजपा नेताओं का कहना था कि महाराणा सांगा ने भारतीय स्वाधीनता की रक्षा के लिए बहादुरी से संघर्ष किया था और उन्हें इस प्रकार की टिप्पणियों से निंदा करना गलत है।
लोकप्रिय कवि कुमार विश्वास ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक कविता पोस्ट की, जिसमें उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी राय व्यक्त की। कुमार विश्वास ने कहा कि कुछ लोग सूरज पर सवाल उठा रहे हैं, जो कि बिल्कुल गलत है-
कुमार विश्वास ने एक्स पर लिखा-
“महाराणा सांगा”
जुगनू की कुछ औलादों ने सूरज पर प्रश्न उठाए हैं,
शेरों की मादों के आगे कुछ ग्रामसिंह चिल्लाए हैं,
मेवाड-वंश कुल-कीर्तिकोष जिनके होने से दीपित है,
उन राणा सांगा के घावों पर कुछ भुनगे मँडराए हैं ।
उनसे कह दो अब देश शौर्य की मुठ्ठी खूब तानता है ,
उनसे कह दो यह देश महाराणा की ज्योति जानता है,
इतिहास तुम्हारी सरकारों का बंधक नहीं रहेगा अब,
उनसे कह दो यह देश लुटेरों को अब नहीं मानता है ॥
उनसे कह दो यह देश ऋणी है ऐसे पुण्य-प्रवाहों का,
यह देश ऋणी है वीर शिवा के परम प्रतापी छावों का,
उनसे कह दो वे राजनीति का गुणा भाग घर में रक्खें,
यह देश ऋणी है महाराणा सांगा के अस्सी घावों का ॥
टिप्पणियाँ