दिल्ली की सत्ता पर 27 साल के बाद वापसी करने के भाजपा सरकार राज्य में पहली बार बजट पेश करने जा रही है। आज से दिल्ली का बजट सत्र शुरू हो रहा है और कल प्रदेश की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी। 4 दिनों का यह सत्र 28 मार्च तक चलेगा।
क्या है पूरा कार्यक्रम
विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता के अनुसार, 25 मार्च को बजट पेश होगा औऱ इसके ठीक अगले दिन इस पर चर्चा होगी। जबकि, प्रस्तावित बजट पर 27 मार्च को चर्चा और मतदान होगा। उल्लेखनीय है कि रविवार को जारी किए गए कार्यक्रमों की लिस्ट के मुताबिक, आज (सोमवार) दिल्ली की सबसे अहम जल संकट के मुद्दे पर बहस होगी। इसके तहत दिल्ली में पानी की कमी, सीवरेज की रुकावट, बारिश में जलभराव के मुद्दे पर चर्चा होगी। दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान ही दिल्ली परिवहन निगम से जुड़ी नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की रिपोर्ट को भी सरकार विधानसभा की पटल पर पेश करेगी।
बजट के अलावा बाकी दिन होंगे प्रश्नकाल
विधानसभा के कार्यक्रम लिस्ट में कहा गया है कि 25 मार्च को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करेंगी, उसके अलावा बाकी दिन प्रश्नकाल होगा, जहां सदस्य अपने सवाल पूछ सकते हैं। बजट सत्र के दौरान प्रतिदिन विधानसभा सत्र की शुरुआत 11 बजे से होगी।
ये विकसित दिल्ली का बजट
इस बीच अपना पहला बजट पेश करने जा रहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रस्तावित बजट को विकसित दिल्ली का बजट करार दिया है। उनका कहना है कि उनका पहला बजट दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार, प्रदूषण और जलभराव की समस्याओं, शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सशक्तिकरण पर आधारित होगा।
गौरतलब है कि हाल ही में दिल्ली में भाजपा ने 27 साल के सूखे को खत्म करते हुए आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त दी थी। 5 फरवरी को दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग हुई थी, जिसमें भाजपा ने पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी की।
टिप्पणियाँ