स्टैण्ड अप कॉमेडी के नाम पर हिन्दू धर्म का मजाक उड़ाने, सरकार को बदनाम करने और सुप्रीम कोर्ट के जजों पर टिप्पणियां करने के मामले में सुर्खियों में रहे कुणाल कामरा ने एक बार फिर ऐसा कुछ किया है कि वो मुसीबत में फंस गए हैं। इस बार कामरा ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को ‘गद्दार’ कह दिया है। इसके बाद शिवसैनिक भड़क गए हैं। शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने कामरा के इस बयान के खिलाफ जमकर हंगामा किया।
क्या है पूरा मामला
लाइव हिन्दुस्तान की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई के खार इलाके में स्थित यूनिकॉन्टिनेंटल में एक कार्यक्रम आयोजित होता है। बतौर कॉमेडियन कुणाल कामरा को बुलाया जाता है। उसी दौरान पब्लिसिटी हासिल करने के चक्कर में कुणाल कामरा ने राज्य के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया।
क्या कहा कुणाल कामरा ने
कॉमेडियन ने महाराष्ट्र की राजनीति पर बात करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में इन लोगों ने जो किया है, उसके लिए तो बोलना पड़ेगा। शिवसेना बीजेपी से बाहर आ गई, फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई। एनसीपी एनसीपी से बाहर आ गई। (यहां कॉमेडियन बहन#$ गाली का इस्तेमाल करता है)। एक वोटर को 9 बटन दे दिए गए। सब कन्फ्यूज हो गए। ये सब एक व्यक्ति ने शुरू किया था, वो थाने जिले से आते हैं।
Maharashtra
pic.twitter.com/FYaL8tnT1R
— Kunal Kamra (@kunalkamra88) March 23, 2025
इसके बाद ‘दिल तो पागल है’ फिल्म के गाने को संशोधित करके कामरा ने शिंदे का मजाक उड़ाते हुए कहा, “थाने की रिक्शॉ, चेहरे पे दाढ़ी आंखों में चश्मा हाए।। एक झलक दिखलाए कभी गुवाहाटी में छुप जाए। मेरी नजर से तुम देखो गद्दार नजर वो आए। मंत्री नहीं वो दलबदलू है और कहा क्या जाए, जिस थाली में खाए उसमें ही वे छेद कर जाए। मंत्रालय से ज्यादा फडणवीस की गोदी में मिल जाए। तीर कमान मिला है इसको बाप मेरा ये चाहे।” कॉमेडियन यहीं नहीं रुकता है। कामरा ने आगे कहा कि परिवार खत्म करना था, इन्हें इसलिए किसी के बाप को ही चुरा लिया।
शिवसेना का रिएक्शन
अभिव्यक्ति की आजादी के नाम पर कामरा द्वारा डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे का मजाक उड़ाना उन्हें भारी पड़ गया। गुस्सा शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कामरा के कार्यक्रम स्थल में जमकर तोड़फोड़ की। शिवसेना सांसद नरेश म्हस्के ने चेताया है कि शिवसैनिक पूरे भारत में तुम्हारा पीछा करेंगे। तुम्हें देश से भागना तक पड़ जाएगा। उसके साथ ही उन्होंने आऱोप लगाया कि उद्धव ठाकरे के पास अब कुछ बचा नहीं है तो ऐसे लोगों को काम पर रख रहे हैं।
टिप्पणियाँ