मुरादाबाद (हि.स.) । संभल की विवादित जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को कोतवाली पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि चार माह पूर्व 24 नवंबर को संभल में हुए बवाल में जफर अली की भूमिका थी। जफर ने भड़काऊ बयान दिया था। एसआईटी की जांच में तथ्य सामने आने पर गिरफ्तारी की गई है।
एएसपी श्रीशचंद ने बताया कि 24 नवंबर के बवाल में आरोपी बनाया गया है। वहीं दूसरी ओर शहर में सुरक्षा बढ़ाई गई है। कई थानों की पुलिस के अलावा पीएसी और आरएएफ को तैनात किया है। अधिकारी फ्लैगमार्च भी कर रहे हैं।
जफर अली एडवोकेट के भाई ताहिर अली एडवोकेट ने कहा कि उनके भाई को न्यायिक जांच आयोग के सामने सोमवार को अपने बयान दर्ज कराने थे। इसलिए पुलिस ने सुनियोजित तरीके से कार्रवाई की है।
गाैरतलब है कि जफर अली और पुलिस अधिकारियों के बीच पहले भी कई बार नोकझोंक हो चुकी है।
Leave a Comment