इन दिनों ‘सुरक्षित तट, समृद्ध भारत’ यात्रा चल रही है। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सी.आई.एस.एफ.) द्वारा की जा रही यह यात्रा 7 मार्च को लखपत (कच्छ) से शुरू हुई है और 1 अप्रैल को कन्याकुमारी (तमिलनाडु) में समाप्त होगी। इसका उद्देश्य है तटीय सुरक्षा के लिए जनजागरूकता बढ़ाने के साथ ही युवाओं को आतंकवाद और मादक पदार्थों की तस्करी से सचेत करना।
6,553 किलोमीटर लंबी इस यात्रा में सी.आई.एस.एफ. के लगभग 100 जवान शामिल हैं, जो साइकिल चलाते हुए कन्याकुमारी की ओर बढ़ रहे हैं। मार्ग में इन जवानों का भव्य स्वागत होता है। इसी कड़ी में पिछले दिनों ये जवान गुजरात के नार में श्री स्वामिनारायण वड़तालधाम द्वारा संचालित विद्यालय पहुंचे।
यहां इन जवानों को गोकुलधाम के स्वप्नद्रष्टा साधु शुकदेव प्रसाद दासजी स्वामी, वड़तालधाम के डॉ. संत वल्लभदासजी स्वामी तथा विवेक स्वामी ने शुभेच्छा सहित आशीर्वाद दिया और स्वच्छता, सुरक्षा और स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला।
अजमेर में प्रतिभा सम्मान समारोह’
गत 10 मार्च को अजमेर में श्री हनुमान भक्त मंडल, अजयमेरु (समरसता गतिविधि) द्वारा सर्वजातीय प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इसका उद्देश्य था सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना। इसमें सर्व समाज की ऐसी 110 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया, जिन्होंने संगीत, कला, नृत्य, मूर्ति कला, गायन, पेटिंग, रंगोली, मेहंदी लगाना, चित्रकला, डिजाइनिंग, नाटिका व वादन क्षेत्रों में विशेष उपलब्धि हासिल की है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि और उप रजिस्ट्रार (सहकारिता विभाग, अजमेर) डॉ. प्रतिभा शास्त्री ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से नई-नई प्रतिभाओं को आगे आने का अवसर मिलेगा, यह एक बहुत ही सुंदर प्रयास है।
टिप्पणियाँ