श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर और द्वितीय तल के कई नए चित्र जारी किए हैं। मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा रहा है।
मंदिर ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर का शिखर और द्वितीय तल में निर्माण कार्य निर्धारित गति से चल रहा है। प्रत्येक कार्य के लिए योजना बनाकर समय निश्चित कर दिया गया है। निर्माण इकाई गुणवत्तापूर्ण कार्य के साथ तय समय को ध्यान में रखकर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की कोशिश है कि मंदिर निर्माण का शेष बचा चार प्रतिशत कार्य हर हाल में जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की बैठक में भी ऐसी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई थी।
श्री राम जन्मभूमि मंदिर के शिखर और द्वितीय तल के कुछ नवीनतम चित्र
Some recent pictures of the Shikhar and the second floor of Shri Ram Janmabhoomi Mandir pic.twitter.com/dgKoHMjskt
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) March 22, 2025
हाल ही में हुई थी ट्रस्ट की बैठक
हाल ही में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (न्यास) की बैठक में भविष्य की योजनाओं पर गहन विचार विमर्श हुआ था। उस दौरान ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय एवं ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र ने पत्रकारों को विस्तार से जानकारी दी थी।
महामंत्री ने बताया था कि ट्रस्ट के गठन से अब तक के पांच वर्षों में ट्रस्ट ने विभिन्न मदों में सरकार की विभिन्न एजेंसियों को 396 करोड़ रुपए का भुगतान किया है। इसमें जीएसटी, टीडीएस,रायल्टी, नक्शा बनवाई, भूमि क्रय की स्टाम्प ड्यूटी,बिजली बिल समेत अन्य तरह के भुगतान हैं।
महामंत्री चम्पत राय ने बताया था कि मन्दिर निर्माण 96 प्रतिशत पूरा हो गया है। जून तक यह परिपूर्ण हो जाएगा। सप्तर्षि मन्दिरों में भी इतना ही कार्य हो चुका है। मई तक यह भी तैयार हो जाएगा। शेषावतार मन्दिर में चालीस प्रतिशत काम हुआ है। संत तुलसीदास मन्दिर पूर्ण होकर प्रतिमा स्थापन हो चुका है। रामनवमी को मानस जयन्ती पर लोकार्पण के पश्चात श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।
टिप्पणियाँ