इंदौर। प्रख्यात बाल साहित्यकार और प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार अष्ठाना अब संस्कृति मंत्रालय के कला पंचांग में सम्मिलित होकर प्रतिवर्ष स्मरण किये जायेंगे। उनको यह श्रद्धासुमन बाल साहित्य विमर्श के रूप में प्रस्तुत किये जायेंगे। बाल साहित्य में रुचि रखने वाले सभी साहित्यकार एवं शोधार्थियों के लिए यह शुभ सूचना होगी कि राष्ट्रीय स्तर की यह संगोष्ठी इसी वर्ष से प्रारंभ हो रही है।
साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ विकास दवे ने बताया कि इंदौर में सम्पन्न हो रही है बाल साहित्य की राष्ट्रीय संगोष्ठी एक स्वस्थ विमर्श प्रतिवर्ष देश और समाज को सौंपेगी। देशभर से बाल साहित्य लेखन की कई विभूतियां इसमें सहभागिता करेंगी।
कल यानी 22 मार्च प्रातः 11 बजे से परसों 23 मार्च दोपहर 3 बजे तक यह विमर्श स्व. कृष्ण कुमार जी अष्ठाना को स्मरण करते हुए उनके ही कार्यक्षेत्र देवपुत्र के सभागार में सम्पन्न होगा। साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश इसे प्रतिवर्ष सम्पन्न करेगी।
मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी एवं संस्कृति मंत्री श्री धर्मेंद्र सिंह लोधी जी की प्रेरणा से यह आयोजन मूर्त रूप ले रहा है। साहित्य क्षेत्र के सभी रचनाधर्मियों ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए म प्र शासन को धन्यवाद दिया है।
टिप्पणियाँ