पंजाब

शंभू-खनौरी बॉर्डर पर बवाल : 100 किसान हिरासत में, पंधेर समेत बड़े नेता जेल में, ट्रैक्टर जब्त!

पंजाब पुलिस ने शंभू बॉर्डर से 100 किसानों को हिरासत में लिया, सरवन सिंह पंधेर समेत नेता पटियाला जेल में। ट्रैक्टर-ट्रालियां जब्त, हरियाणा बैरिकेडिंग हटी। पूरी खबर पढ़ें

Published by
राकेश सैन

पंजाब-हरियाणा की शम्भू व खनौरी सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन को हटाने के बाद पंजाब पुलिस ने धरना दे रहे किसानों पर कार्रवाई शुरू कर दी है। शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे 100 किसानों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पटियाला सेंट्रल जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए किसानों में प्रमुख किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, काका सिंह कोटड़ा, अभिमन्यु कोहाड़ और सुखजीत सिंह हरदोझंडे भी शामिल हैं। पटियाला के एसएसपी डॉ. नानक सिंह ने बताया कि शंभू बॉर्डर पर करीब 500 ट्रैक्टर-ट्रालियां मौजूद थीं, जिनमें से 100 को हटा दिया गया है। बाकी ट्रैक्टर-ट्रालियों और अन्य निर्माणों को भी आज शाम तक पूरी तरह से हटाने की योजना है।

एसएसपी के मुताबिक, हरियाणा सरकार भी अपनी ओर से शंभू बॉर्डर की बैरिकेडिंग हटा रही है, जिससे जल्द ही बॉर्डर को पूरी तरह से खाली कर दिया जाएगा और आवागमन सामान्य हो सकेगा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के कारण व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसका अब समाधान हो जाएगा।

पुलिस प्रशासन ने शंभू बॉर्डर से जब्त किए गए ट्रैक्टर-ट्रालियों, एलईडी, पंखे, एसी, कूलर और अन्य सामान को पुराने शंभू थाने में बनाए गए एक यार्ड में रखने का निर्णय लिया है। किसान अपनी संपत्ति का प्रमाण दिखाकर वहां से अपना सामान ले सकेंगे। एसएसपी ने कहा कि प्रशासन किसानों के साथ टकराव नहीं चाहता और उनकी समस्याओं को हल करने के लिए बातचीत जारी है।

किसान नेता तेजवीर सिंह के अनुसार, हिरासत में लिए गए किसानों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएसएस) की धारा 126 और 170 के तहत केस दर्ज किया गया है। धारा 126 के तहत किसी व्यक्ति को जबरन किसी स्थान पर जाने से रोकना दंडनीय अपराध है, जबकि धारा 170 पुलिस को ऐसे व्यक्तियों को बिना वारंट गिरफ्तार करने की अनुमति देती है, जिन पर संज्ञेय अपराध की योजना बनाने का संदेह हो।

 

Share
Leave a Comment

Recent News