चंडीगढ़, (हि.स.)। हरियाणा में बहुत जल्द प्रदेश का पहला इंडियन इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी बनने जा रहा है। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने इस संबंध में प्रस्ताव को सैद्धांतिक मंजूरी देते हुए हरियाणा सरकार से अनुकूल जमीन की व्यवस्था करने के लिए कहा है। केंद्र का पत्र मिलने के बाद तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक की तरफ से प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर 300 एकड़ जमीन चिन्हित करने के लिए कहा गया है।
तकनीकी शिक्षा विभाग के निदेशक ने इस संबंध में गत दिवस प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को पत्र लिखकर अपने स्तर पर जमीन चिन्हित करने के लिए कहा गया है। अलग-अलग स्थानों पर जमीन का चयन करके प्रदेश सरकार प्रस्ताव बनाकर केंद्र को भेजेगी। इसके बाद केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्रालय की टीम हरियाणा का दौरा करके किसी एक जमीन पर प्रोजैक्ट को स्वीकृति देगी।
टिप्पणियाँ