उत्तराखंड

उत्तराखंड में अवैध मदरसों पर कड़ी कार्रवाई : भाजपा ने कहा- डेमोग्राफी बदलने की साजिश नाकाम

देहरादून में अवैध मदरसों पर कार्यवाही को भाजपा का समर्थन। उत्तराखंड की डेमोग्राफी और देवभूमि स्वरूप को बचाने के लिए धामी सरकार की बड़ी कार्रवाई। जानें पूरी खबर

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून । भाजपा ने गढ़वाल की तरह कुमायूं मंडल में अवैध मदरसों पर जारी कार्यवाही का पुरजोर समर्थन किया है। प्रदेश प्रवक्ता श्री सुरेश जोशी ने इसे राज्य की डेमोग्राफी और उसके देवभूमि स्वरूप बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी बताया है। वहीं स्पष्ट किया, धार्मिक शिक्षा की आड़ में नौनिहालों के भविष्य से किसी को खिलवाड़ नहीं करने दिया जायेगा।

उन्होंने कहा, पार्टी की प्रतिबद्धता राज्य की डेमोग्राफी और उसके देवभूमि स्वरूप को हर कीमत पर संरक्षित रखने की है। लिहाजा धर्म की आड़ में अवैध कब्जों कर, राज्य की डेमोग्राफी बदलने की मंशा रखने वालों के भाजपा सख्त खिलाफ है। वहीं इसी तरह नियम कायदों को ताक में रखकर जो अवैध मदरसे संचालित किए जा रहे थे, उनसे जनता अच्छी तरह वाकिफ हो गई है। क्योंकि वहां प्राथमिक शिक्षा देने के नाम पर नौनिहालों को अलगाव की तालीम दी जाती है। लेकिन मुख्यमंत्री श्री पुष्कर धामी ने इसको बेहद गंभीरता से लिया था और ऐसी साजिशों के खिलाफ राज्य में बड़ी कार्यवाही की गई। प्रथम चरण में 5 हजार एकड़ से अधिक भूमि कब्जे से मुक्त कर सरकार में समाहित की गई। और इसकी अगले चरण में अवैध मदरसों और मस्जिदों पर बड़ी कार्यवाही की जा रही है। देहरादून और अन्य जगहों पर बड़ी संख्या में इन अवैध शिक्षण संस्थानों को बंद कर बच्चों के भविष्य को बचाया गया है। ऐसे प्रभावित बच्चों को पास के सरकारी स्कूलों में प्रवेश दिलाया जा रहा है।

वहीं उन्होंने प्रसन्नता जताई कि गढ़वाल की तरह कुमायूं में भी इस संबंध में कड़ी कार्यवाही की जा रही है। विशेषकर तराई क्षेत्रों में ऐसे बहुत से संस्थानों की भूमिका अनैतिक एवं अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाई गई है। लिहाजा भारतीय जनता पार्टी ऐसी सभी कार्यवाही के पूर्णतया पक्ष में रही है और आगे भी इसकी पुरजोर पैरवी करती रहेगी। जब तक भाजपा है, तब तक राज्य की डेमोग्राफी और उसके देवभूमि स्वरूप बदलने के किसी भी षड्यंत्रों को सफल नहीं होने दिया जाएगा। जिनको इस कार्यवाही से अपना वोट बैंक खिसकता दिखाई दे रहा है उन्हें भी देवतुल्य जनता देख रही है। यह मुद्दा हमारे लिए राजनैतिक नहीं है, हमारी सरकार राष्ट्र और संस्कृति विरोधी ताकतों को जड़ से मिटाने के लिए कृत संकल्पित होकर काम कर रही है।

इस समाचार आलेख में टैग करने के लिए SEO के अनुरूप गूगल ट्रेंडिंग 9 कीवर्ड (हिंदी व अंग्रेजी), स्लग (URL), शीर्षक और मेटा दिस्क्रब्शन लिखकर दीजिए। कीवर्ड को, लगाकर एक लाइन में लिखकर दिया करें। शीर्षक वायरल होने की दृष्टी से लिखकर दीजिए. स्लग छोटा और प्रभावी रखिएगा.

Share
Leave a Comment

Recent News