नागपुर में सोमवार रात हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद स्थिति नियंत्रण में है लेकिन शहर के कई संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू जारी है। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए थे और पुलिस पर पथराव भी किया गया। पुलिस ने बुधवार को फहीम शमीम खान की तस्वीर जारी की, जिसे इस हिंसा का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है। फहीम खान, माइनॉरिटी डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) का शहर अध्यक्ष है और यशोधरा नगर में रहता है। पुलिस के मुताबिक, फहीम ने हिंसा से पहले भड़काऊ भाषण दिया था, जिससे सांप्रदायिक तनाव बढ़ गया और हिंसा भड़क उठी। पुलिस ने फहीम खान को गिरफ्तार कर लिया है।
फहीम खान 2024 के लोकसभा चुनाव में नागपुर सीट से एमडीपी के उम्मीदवार था, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी से भारी मतों से हार गया था। सोमवार रात मध्य नागपुर में हिंसा भड़कने के बाद पुलिस पर पथराव किया गया। यह हिंसा उस समय शुरू हुई जब अफवाह फैली कि औरंगजेब की कब्र हटाने के विरोध में एक संगठन द्वारा किए गए प्रदर्शन के दौरान एक समुदाय के ग्रंथ को जला दिया गया।। इसके बाद पुलिस ने शहर के संवेदनशील इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया और सार्वजनिक स्थानों पर वाहनों और लोगों की आवाजाही रोक दी।
ये भी पढ़ें – नागपुर हिंसा: औरंगजेब की कब्र पर उसे पराजित करने वाले संताजी, धनाजी का स्मारक बनाने की VHP ने की मांग
नागपुर के पुलिस आयुक्त रवींद्र कुमार सिंघल ने बताया कि स्थिति पर नजर रखी जा रही है और सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हिंसा में 34 पुलिसकर्मी घायल हुए थे और अब तक 50 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कर्फ्यू के दौरान गश्त की जा रही है और पुलिस उपायुक्त द्वारा सड़क पर वाहनों की आवाजाही पर निर्णय लिया जाएगा।
टिप्पणियाँ