पंजाब

दो महिलाएं निकली हथियार और ड्रग तस्कर, पाकिस्तान से मंगाती थीं सामान

पंजाब पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान से हथियार और ड्रग्स लाकर सप्लाई करती थीं।

Published by
राकेश सैन

पंजाब पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है जो पाकिस्तान से हथियार और ड्रग्स लाकर सप्लाई करती थीं। पुलिस ने उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और हेरोइन बरामद की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतसर देहाती पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना घरिंडा के गांव भरोपाल में दो घरों में छापेमारी की थी। रेड के दौरान पुलिस ने 10 पिस्टल (.30 कैलिबर) और 2 किलो हेरोइन बरामद की।

इस मामले में ड्रग और हथियार तस्कर कुलजीत कौर और राजबीर कौर को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन अन्य आरोपी फरार हैं, जिन्हें पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं। आरोपियों के खिलाफ थाना घरिंडा में एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी (ग्रामीण) मनिंदर सिंह ने बताया कि दोनों महिलाएं भरोवाल गांव की रहने वाली हैं। जानकारी मिली थी कि ये दोनों महिलाएं पाकिस्तान से हथियार और हेरोइन लाकर आगे सप्लाई करती थीं। सूचना के आधार पर दोनों महिलाओं के घरों पर छापेमारी की गई, जहां से हथियार और नशे की खेप बरामद की गई। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है, ताकि उनके और साथियों को गिरफ्तार किया जा सके।

दूसरी तरफ, एक अन्य मामले में अमृतसर जिला शहरी पुलिस ने एक तस्कर को आठ किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बबरामद हेरोइन की कीमत 56 करोड़ रुपये आंकी गई है। आरोपी का नाम धर्मेंद्र सिंह उर्फ सोनू है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 8 किलो हेरोइन, एक पिस्तौल और पांच जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि सूचना मिली थी कि आरोपी ने पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवाई है, जिसे वह मजीठा रोड पर पहुंचाने जा रहा है।
थाना मजीठा रोड पुलिस ने ट्रैप लगाया और नाकाबंदी के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी के पाकिस्तान तस्करों के साथ संबंध हैं और वहीं से हेरोइन व हथियारों की खेप मंगवाकर आगे सप्लाई करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share
Leave a Comment