पाकिस्तान के स्टार कलाकार दानिश तैमूर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं कि अगर वे चाहें तो चार निकाह कर सकते हैं। उन्हें अल्लाह ने इसकी इजाजत दे रखी है, मगर वे कर रही नहीं रहे हैं, वह दूसरी बात है। मगर इसे कोई छीन नहीं सकता है।
इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ है, क्योंकि दानिश की बीवी आएजा खुद पाकिस्तान की सुपर स्टार हैं। अब लोग कह रहे हैं कि जब सेलेब्रिटीज की सोच यह होगी तो आम लोगों का क्या होगा। हालांकि उनकी बीवी भी इस बात पर हामी भरती हुई दिखाई दे रही हैं।
जब यह क्लिप वायरल हुआ और लोगों ने उनका विरोध करना शुरू किया, तो उन्होनें उसका भी जबाव दिया कि उनकी कोई ऐसी इंटेन्शन नहीं थी। मगर लोगों का जो विरोध है वह इस बात पर है कि वे कैसे यह अहसान जता रहे हैं कि हालांकि वे चार शादी कर तो सकते हैं, मगर चूंकि फिलहाल वे अपनी बीवी से प्यार करते हैं तो वे नहीं कर रहे हैं। उन्हें चार निकाह की इजाजत अल्लाह देता है।
इस पर लोगों का कहना है कि चार शादी की इजाजत बहुत ही अलग परिस्थितियों में दी गई है। इसे लेकर डॉ तैमूर रहमान, जिनकी प्रोफ़ाइल में मार्क्सवादी लिखा हुआ है, ने लिखा कि यह इजाजत किसी खास संदर्भ में दी गई है, जब जंगों के दौरान औरतें आदमियों से ज्यादा हो जाएं तो!
यूजर्स ने लिखा कि केवल इसलिए कि आदमियों को चार शादी करने की इजाजत दी गई है तो यह करना जरूरी है, अगर आपको चार शादी नहीं करनी है तो टीवी पर क्यों कह रहे हैं?
वहीं लोग दानिश के समर्थन में भी आए हैं कि उसकी अच्छी बातों को नहीं सुना, बस केवल कुछ सेकंड की क्लिप को वायरल कर दिया।
क्या कहता है पाकिस्तान का कानून..?
जब भी कोई चार शादियों की बात करता है तो पाकिस्तान में दूसरी शादी के लिए एक कानून है। पाकिस्तान में एक से अधिक शादियों की इजाजत है, मगर इसके लिए पहली बीवियों की इजाजत चाहिए होती है। दरअसल पाकिस्तान में वर्ष 1955 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मोहम्मद अली बोगरा ने अपनी पहली बेगम की इजाजत के बिना दूसरी शादी आलिया नाम की महिला से कर ली थी।
इस घटना ने पूरे मुल्क को परेशान कर दिया था। बोगरा की पहली बीवी बेगम हामिदा भी कोई आम महिला नहीं थीं। वे आल पाकिस्तान वुमनस एसोसिएशन की सदस्य थीं और इस हाई प्रोफ़ाइल दूसरी शादी ने पूरे पाकिस्तान की औरतों के दिल में डर भर दिया था कि अगर बड़े लोग ऐसा कर सकते हैं तो आम लोग तो ऐसा करेंगे ही। मोहम्मद बोगरा की दूसरी शादी से पूरे पाकिस्तान में हंगामा मच गया।
आल पाकिस्तान वुमनस एसोसिएशन की सदस्यों ने आंदोलन किया था। दरअसल मोहम्मद बोगरा की दूसरी बेगम आलिया बेगम पाकिस्तान के प्रधानमंत्री की सोशल सेक्रेटरी थीं और उससे पहले भी उनके साथ काम कर चुकी थीं। जब बोगरा ने आलिया बेगम से दूसरी शादी की, तो सरकार मे मंत्रियों और अधिकारियों की बीवियों के मन में डर पैदा हो गया कि आज तो प्रधानमंत्री ने की है, और ऐसा ही कहीं चलन न बन जाए और उसके बाद जहां पर भी प्रधानमंत्री की नई बेगम को आमंत्रित किया जाता, वहाँ पर सरकार के मंत्रियों और किसी भी अधिकारी की बीवी नहीं जाती थीं।
और इस प्रकार इस घटना ने वर्ष 1961 में Muslim Family Laws Ordinance के बनने में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें भी यह क्लॉज़ है कि पहली बीवी की इजाजत दूसरी शादी के लिए जरूरी है। और भी कई सारी शर्तें इसमें दूसरी शादी को लेकर हैं।
यही कारण है कि पाकिस्तान के लोग उस अहसान को लेकर दानिश तैमूर की ट्रोलिंग कर रहे हैं कि ऐसे कैसे वह कह सकते हैं कि अगर वे चाहे तो दूसरी शादी कर सकते हैं और वह भी अपनी उस बीवी के सामने बैठकर, जो उनसे बड़ी स्टार है?
वहीं दानिश का दूसरा भी वीडियो सामने आया है, जिसमें वे फिलहाल की बात करते हुए नजर आ रहे हैं कि उन्हें नहीं पता कि कल क्या हो जाए, वे मर जाएं, तो फिलहाल वे अपनी बीवी से प्यार करते हैं। हालांकि इसे लेकर जो महिलाएं विरोध कर रही हैं, लोग उन्हें फेमिनिस्ट कह रहे हैं और दानिश की साफगोई की तारीफ कर रहे हैं।
लोग कह रहे हैं कि जब आयजा को समस्या नहीं है तो दूसरों को क्यों हो रही है? यही बात तो इस वीडियो का विरोध करने वाले लोग कह रहे हैं कि इतनी बड़ी बात पर दानिश की बीवी को क्यों समस्या नहीं हो रही है? क्या वे भी इसका समर्थन करती हैं?
कुछ लोग कह रहे हैं कि आयज़ा जैसी सुपरस्टार को भी जब नेशनल टीवी पर इस तरह शर्मिंदा कर दिया जाएगा तो?
Leave a Comment