अयोध्या, 17 मार्च (हि.स.)। श्रीराम जन्मभूमि में 6 अप्रैल को राम लला का जन्मोत्सव राम नवमी धूमधाम से मनाया जाएगा । श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तरफ से श्रीराम जन्मोत्सव कार्यक्रम की सोमवार को रूपरेखा जारी कर दिया है।
ट्रस्ट द्वारा जारी कार्यक्रम के मुताबिक जन्मोत्सव में धार्मिक अनुष्ठान सुबह 9:30 बजे से शुरू हो जाएगा, सुबह 9:30 से 10:30 तक भगवान का अभिषेक होगा उसके बाद प्रातः 10:30 से 10:40 तक 10 मिनट भगवान का पर्दा रहेगा । सुबह 10:40 से भगवान राम लला का श्रृंगार शुरू हो जाएगा । 11:45 तक भगवान का श्रंगार होगा ।
ट्रस्ट से मिली जानकारी के अनुसार श्रृंगार के दौरान अनवरत दर्शन चलता रहेगा । 11:45 पर पर्दा लगाया जाएगा । भगवान को 56 व्यंजनों का भोग समर्पित किया जाएगा । ठीक दोपहर 12 बजे राम लला का जन्मोत्सव होगा और भगवान राम लला के मस्तक पर भगवान सूर्य तिलक करेंगे, लगभग 4 मिनट तक भगवान के सूर्य तिलक का दौर चलेगा।
राम मंदिर ट्रस्ट ने जारी कार्यक्रम में बताया गया है कि मंदिर में वाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस के पाठ चलेंगे। दुर्गा सप्तशती के एक लाख मत्रों की आहुति दी जाएगी । राम जन्मभूमि की यज्ञशाला में यज्ञ चलता रहेगा।
टिप्पणियाँ