देहरादून: राजभवन, सीएम आवास और राजनीतिक गलियारों में होली उत्सवों की धूम मची हुई है। आज विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन से पूर्व पूजा अर्चना का दौर जारी रहा।
उत्तराखंड के कुमायूं क्षेत्र के कई शहरों में 15 को रंग खेला जाएगा। जबकि ज्यादातर शहरों में 14 मार्च को रंग पड़ेगा।
राजभवन में राज्यपाल पूर्व लेफ्ट जनरल गुरमीत सिंह की मौजूदगी में होलियारों ने होली फाल्गुन के गीत गाए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आवास पर भी आज होली उत्सव की धूम रही, सरकार के कैबिनेट मंत्रियों और समाज के गणमान्य नागरिकों ने होलियारों के साथ होली के गीत गाए और नृत्य भी किए। मंत्री सतपाल महाराज, विधायक, मेयर भी मौजूद रहे।
बीजेपी कार्यालय में भी मुख्यमंत्री धामी और विधायकों ने संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ होली की शुभ कामनाएं एक दूसरे को देते हुए गुलाल लगाए। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट संगठन मंत्री अजेय कुमार भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ