सुखपाल सिंह खैरा
चंडीगढ़ । ड्रग्स और राजनीति के बीच कोकटेल पर प्रहार करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब के कपूरथला के भुलत्थ हलके से कांग्रेस विधायक सुखपाल सिंह खैरा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में खैरा की चंडीगढ़ के सेक्टर-5 स्थित कोठी नंबर-6 को अटैच किया है।
ईडी ने इसकी कीमत 3.82 करोड़ बताई है। ईडी हेडक्वार्टर की ओर से यह जानकारी अपने एक्स पर साझा की गई है। पोस्ट में बताया गया है कि विधायक पर 8 मार्च 2025 को धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया। खैरा पर यह कार्रवाई ईडी ने एक ड्रग्स केस के मामले में की है। ईडी की जांच में पता चला कि खैरा ने अंतर्राष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट द्वारा गुरदेव सिंह और उसके विदेशी सहयोगियों से मिले 3.82 करोड़ रुपये चुनाव प्रचार में उपयोग किया।
खैरा ने इसके बदले नशीली दवाओं की तस्करी में संरक्षण व पासपोर्ट सेवा प्रदान की थी। ईडी के मुताबिक जो केस दर्ज किया गया है, उसमें पंजाब पुलिस ने जांच के दौरान 1800 ग्राम हेरोइन, एक .315 बोर की पिस्तौल और दो कारतूस, 2 पाकिस्तानी सिम, एक रिवॉल्वर और 24 कारतूस कारतूस, 24 सोने के बिस्कुट और मोबाइल फोन बरामद किए गए। इसमें से 350 ग्राम हेरोइन, एक पाकिस्तानी सिम, एक 32 बोर की इंग्लैंड में बनी वेब्ले स्कॉट रिवॉल्वर, 24 कारतूस और 24 सोने के बिस्कुट कुल वजन 333 ग्राम गुरदेव सिंह से बरामद किए गए थे। फाजिल्का की स्पेशल कोर्ट ने 31 अक्तूबर 2017 को अपने आदेश में गुरदेव सिंह और आठ अन्य को एनडीपीएस एक्ट, 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत दोषी ठहराया था।
Leave a Comment