देहरादून । विकास नगर उत्तराखण्ड मे सरकार अवैध मदरसे व मस्जिदों पर कार्रवाई कर रही है । रुद्रसेना देवभूमि उत्तराखंड के पदाधिकारी व कार्यकर्ता तहसील परिसर में बड़ी मात्रा में पहुंचे। वहीं समर्थन देने के लिए हिन्दू रक्षा दल भी पहुँचा। रुद्रसेना देवभूमि के संस्थापक राकेश उत्तराखंडी ने कहा उत्तराखंड एक देवभूमि है तथा बड़ी संख्या में बाहर से मुस्लिम मौलाना उत्तराखंड आकर अवैध मदरसे खोल रहे हैं वहीं अवैध मस्जिदों का जाल भी बिछाया जा रहा है।
उन्होंने कहा- बीस वर्ष के भीतर पूरे देश में सबसे ज्यादा अवैध मदरसे व मस्जिदें उत्तराखंड के अंदर बनाई गई है तथा मदरसा सोसाइटी बनाकर बाहर से फंडिंग की जा रही है। ऐसे मामले देहरादून में देखने को मिले हैं वहीं उत्तराखण्ड के तेरह जिलों में बड़ी मात्रा में दुकानें खोलकर प्रदेश की डेमोग्राफी बदल रहे हैं तथा दुकान किराए पर लेकर उन दुकानों पर आयतें लगाकर मिनी मस्जिद बना रहे हैं तथा ये लोग अवैध रूप से बिछाए जा रहे जाल के लिए फंडिंग कर रहे हैं जिसकी पर्चियां इनकी दूकानों में मौजूद हैं।
वहीं पछवादून के रामपुर सहसपुर विकास नगर कुंजा क्षेत्र तथा कालसी आदी में अवैध मस्जिदों व मजारों तथा मदरसों का जाल बिछाया जा रहा है हरिपुर मैं सरकारी जमीन कब्जाकर अवैध मस्जिद बनाई गई है।
रुद्र सेना ने कहा कि कोर्ट के निर्देशों से धार्मिक स्थलों के माइक बंद है फिर भी मस्जिदों में ऊंची आवाजों में माइक बज रहे हैं जिससे लोग परेशान है। उत्तर प्रदेश में सभी मस्जिदों से माइक हटाए गए हैं। लेकिन उत्तराखंड में अभी भी बज रहे हैं। करोना काल में इन माइकों को हटाया गया था लेकिन आज फिर वहीं शोर शराबा ध्वनि प्रदूषण हो रहा है हमने कई बार लिखित शिकायत दी है परन्तु उसके बावजूद भी निरंतर ये माइक 5 बार आम जनमानस को परेशान कर रहे हैं। हम हर धर्म का सम्मान करते हैं लेकिन विशेष समुदाय द्वारा बजाये जा रहे माइक अभी तक बंद नहीं हो रहे हैं इससे हमारी धार्मिक भावनाएं हाथ हो रही हैं हम बिलकुल भी इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
हिन्दू रक्षा दल के संस्थापक मंहत अनुपंमा नन्द गिरी जी महाराज स्वामी शिवओम बाबा ने कहा रामपुर सहसपुर व पछवादून में बनी मस्जिद एमडीडीए द्वारा मान्यता प्राप्त है या यह मानकों के अनुसार बनी है या नही नक्शा पास है या नहीं यदि नहीं है तत्काल कार्यवाही करने का कष्ट करें।
उत्तराखण्ड से वक्फ बोर्ड को समाप्त किया जाए क्योंकि उत्तराखंड देव भूमि है।इसका कोई स्थान नहीं है। जौनसार बावर क्षेत्र में 1967 में अनुसूचित जनजाति का दर्जा मिला तथा फर्जी तरीके से बंदोबस्त में 1983 मैं अवैध रूप से बाहरी मुस्लिम वन गुर्जरों के नाम जमीन नाम कर दी,उसे तत्काल निरस्त करने का कष्ट करे।
उन्होंने ने कहा इन सभी पहलुओं की जाँच कर अवैध मदरसों को ध्वस्त किया जाए अवैध मस्जिदों को हटाया जाए तथा सभी मस्जिदों से माइक हटाए जाएं। यदि पूरे उत्तराखंड के अन्दर से जल्द से जल्द ये माइक नहीं हटेंगे तो हम जन आंदोलन करेंगे जिसका जिम्मेदार शासन प्रशासन रहेगा।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष भीम सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल हिन्दू, विकासनगर अध्यक्ष सुनील नेगी गौरव व कार्यालय प्रमुख प्रवीण फूल, मिडिया प्रभारी राकेश भारद्वाज, आशीष बिष्ट छात्रसंघ अध्यक्ष आयुष पंडित, विश्वाश सुभाष सुकेंदु, राकेश उनियाल एकल विद्यालय गढ़वाल संभाग संजय चौहान विक्की सिंह अर्पित बिष्ट आदि मौजूद थे।
Leave a Comment