देहरादून: जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजेय सिंह ने कहा है कि जिन्हें होली के रंगों से परहेज है तो वो घरों में जुम्मे की नमाज पढ़ें, उन्होंने स्पष्ट कहा है कि होली सौहार्दक पर्व है इसलिए किसी भी प्रकार का हुड़दंग सहन नहीं किया जाएगा।
एसएसपी ने कहा है कि होली को देखते हुए पुलिस टीमों को एलर्ट मोड पर सड़कों पर तैनात करने की व्यवस्था की जा रही है। होली पर कोई हुड़दंग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी लोग हर्ष उल्लास और सौहार्द पूर्वक होली मनाए इसके लिए हिंदू संगठनों से बैठक कर अपील की जा रही है। होली जलाने और रंग उत्सव के दिन पुलिस मुस्तैद और चौकन्नी रहेगी।
एसएसपी ने कहा कि हमने मुस्लिम पक्षों के साथ भी बैठक कर ये अपील की है कि होली के समय जुम्मा भी है। जिन्हें रंगों से परहेज है वो अपने घरों में ही जुम्मे की नमाज अता करें।
उन्होंने कहा कि इस बारे में मुस्लिम पक्ष ने भी सकारात्मक सहयोग देने की बात करते हुए कहा है कि होली सौहार्द का पर्व है इसे सब मिलजुल कर मनाते रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस के द्वारा अन्य जिलों में भी ऐसी ही बैठके कर होली पर सुरक्षा सहयोग के संदेश दिए जा रहे है।
टिप्पणियाँ