चर्चित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बीते 24 घंटे से लगातार साइबर हमले हो रहे हैं। इसके चलते एक्स डाउन हो गया है। एक के बाद एक साइबर अटैक के बाद स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने इसके लिए यूक्रेन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने शक जताया है कि इसके पीछे यूक्रेन का हाथ हो सकता है।
हम पर हर दिन हो रहा हमला
मस्क ने यूक्रेन पर आरोप लगाते हुए कहा कि बहुत सारे संसाधनों के साथ हम पर हर दिन साइबर हमला किया जा रहा है। इसमें या तो कोई बड़ा संगठित समूह या फिर एक देश शामिल हो सकता है। ट्रंप प्रशासन में मस्क DOGE के विभाग के बास हैं। इस विभाग के खिलाफ लगातार प्रदर्शन किए जा रहे हैं। उन्होंने एक्स के जरिए इस विरोध और टेस्ला स्टोर्स को निशाना बनाए जाने की घटनाओं का हवाला दिया।
यूक्रेन से जेनरेट हुए आईपी एड्रेस से हमला
एक्स पर हो रहे साइबर अटैक को लेकर फॉक्स न्यूज के साथ बातचीत करते हुए अरबपति बिजनेसमैन ने यूक्रेन पर शक जताया और कहा कि हमें असल में पता नहीं कि क्या हो रहा है, लेकिन हम पर जो साइबर हमला हो रहा है उसके आईपी एड्रेस यूक्रेनी क्षेत्र के हैं।
डॉर्क स्टार्म टीम ने ली जिम्मेदारी
रिपोर्ट के अनुसार, एक्स पर लगातार हो रहे हमलों की जिम्मेदारी हैकर्स ग्रुप डार्क स्टार्म टीम DDoS अटैक की जिम्मेदारी ली है। दावा किया जाता है कि हैकर्स का ये ग्रुप उन देशों या लोगों को अपना निशाना बनाता है, जो कि इजरायल का समर्थन करते हैं। या यूं कहें कि गाजा पर इजरायली कार्रवाई करने वालों के खिलाफ ये काम करते हैं।
उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलम मस्क दोनों ही इजरायल का समर्थन कर रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में ट्रंप ने एक एआई वीडियो भी जारी किया था, जिसमें गाजा को एक आलीशान अमेरिकी रिसॉर्ट
के तौर पर दिखाया गया था।
टिप्पणियाँ