यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास ने 14 मार्च को आयोजित होने वाले विवादास्पद आयोजन को रद कर दिया है। इस आयोजन को लेकर सोशल मीडिया से लेकर आम लोगों तक में बहुत गुस्सा था। इस यूनिवर्सिटी में एन्शिएंट हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी विभाग ने 14 मार्च को एक व्याख्यान का आयोजन किया था।
व्याख्यान का विषय था “’How to spread Christianity in India’ and ‘Why need this margam” अर्थात भारत में ईसाइयत को कैसे फैलाया जाए और क्यों इस मार्ग की आवश्यकता है। इन लेक्चर के लिए के शिवा कुमार को आमंत्रित किया गया था। शिवा कुमार पेशे से इंजीनियर हैं।
शुक्रवार को इस आयोजन का आमंत्रण वायरल हुआ। लोगों को विश्वास ही नहीं हुआ था कि किसी भी यूनिवर्सिटी का कोई भी विभाग ऐसा आयोजन करवा सकता है? सोशल मीडिया पर वे आवाज उठा रहे थे।
This is outrageous Can we get this cancelled?
MadrasUniversity
Department of Ancient History and ArchaeologyInvitation to Sri S. Subramania Ayyar Endowment Lecture 2024-2025
*Speaker:*
Engineer K. Shiva Kumar, B.E., M.B.A
Chief Engineer, Hyderabad*Topics:*
1. "How to… pic.twitter.com/Owyqs6kfgh— Tathvam-asi (@ssaratht) March 10, 2025
डॉ. एसजी सूर्या ने एक्स पर प्रश्न किया कि “मद्रास विश्वविद्यालय में सुब्रमण्य अय्यर एंडॉमेंट व्याख्यान, “भारत में ईसाई धर्म का प्रसार कैसे करें!” विषय पर ‘शिव’ कुमार द्वारा!
कट्टरपंथ? कट्टरवाद? आखिर यह क्या है?”
Subramania Ayyar Endowment Lecture in “University of Madras” on “How to spread Christianity in India!” by one ‘Siva’ Kumar!
Fundamentalism? Fanaticism? Anyone? pic.twitter.com/umXYJWOkAl
— Dr.SG Suryah (@SuryahSG) March 7, 2025
लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा था कि क्या कोई शैक्षणिक संस्थान इस प्रकार के व्याख्यानों का अड्डा बन सकता है? और वह भी सरकारी यूनिवर्सिटी? यह कल्पना से परे था। सोशल मीडिया पर इसका विरोध लगातार तेज होता गया।
सोशल मीडिया पर लोगों ने कई और चौंकाने वाले तथ्य रखे। डॉ. एसजी सूर्या ने कार्यक्रम का आयोजन करने वाले विभागाध्यक्ष के विषय में लिखा कि इस ईसाइयत को फैलाने वाले आयोजन के पीछे दिमाग उन्हीं का है, मगर यह भी सच है कि उन पर यौन शोषण के भी आरोप लग चुके हैं। उन्होंने एक्स पर अपनी पोस्ट में कई लिंक्स भी दिए।
यूनिवर्सिटी ने कहने के लिए कई जांच समितियां बनाईं हैं, मगर उनका नतीजा आज तक नहीं पता।
Dr.Soundararajan – Head of Dept. of Archeology, Madras University is the brain behind the Evangelical program under Subramania Ayyar Endowment Fund. He appears to be a Crypto-Christian. But the catch is, he also seems to be a serial sexual offender against whom students have… https://t.co/RjWofhJ9kx pic.twitter.com/msT49lpal6
— Dr.SG Suryah (@SuryahSG) March 9, 2025
हालांकि इस आयोजन पर बढ़ते विवाद को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने आयोजन को रद्द कर दिया है। यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास के रजिस्ट्रार ने तमिलनाडु के राज्यपाल को पत्र में लिखा कि आयोजन कराने वाले विभाग ने यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास से इस आयोजन की अनुमति नहीं ली थी। इसलिए संबंधित व्यक्ति को तत्काल प्रभाव से इसे रद्द करने का निर्देश दिया गया है।
Good to @rajbhavan_tn sir intervened in this issue and made university of Madras is not misused by conversion mafias!! https://t.co/a2GsRMW3Cn pic.twitter.com/tmzLKn4YtZ
— Athiswamy (@athitheboss) March 8, 2025
हालांकि यह आयोजन रद हुआ है, परंतु लोगों का गुस्सा कम नहीं हुआ है। वे कह रहे हैं कि कम से कम उन सभी लोगों के नाम सामने आने चाहिए, जिन्होनें यह विषय चुना और आयोजन कराने का विचार किया।
टिप्पणियाँ