अवैध मदरसे को सील करते प्रशासनिक अधिकारी
देहरादून ( 9 मार्च 2025)। उत्तराखंड सरकार की अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। देहरादून के सहसपुर इलाके में एसडीएम के नेतृत्व में भारी फोर्स के साथ प्रशासनिक टीम ने आज 15 अवैध मदरसों को सील कर दिया। इनमें कुछ आलीशान इमारतें भी शामिल हैं, जहां से बिना मान्यता के अवैध मदरसे संचालित किए जा रहे थे।
मुस्लिम संगठनों के विरोध पर प्रशासन ने साफ कहा है कि अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मान्यता प्राप्त मदरसों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।
एसडीएम विनोद कुमार के नेतृत्व में थाना सहसपुर क्षेत्र अंतर्गत स्थित अवैध/, अपंजीकृत एवं बिना मानकोx के संचालित मदरसों को सील किया गया। ये मदरसे हैं-
1-मदरसा जामिया फातिमा तुजोहारा थापा गली सहसपुर में 02 कमरों को सील किया गया।
2-मदरसा सबिबूल रशाद द्वितीय शाखा ढाकी को सील किया गया
3-मदरसा जामिया हसनैन बिन अली धोबी मोहल्ला खुसहालपुर 01 कमरा
4-मदरसा हबीबियां लिल्बनात इस्लामनगर खुशहालपुर (महिलाओ के लिए )पूरा सील
5-मदरसा इस्लामिया अरबिया फैज ए मसीह उल उम्मत खुशहाल पुर 01 कमरा सील
6-मदरसा जामिया दारुल सलाम निकट iti जसोवाला 01 कमरा सील
7-मदरसा जामिया अनवारुल कुरान बैरागीवाला 02 कमरा सील
8-मदरसा मिस्बाहुल उलूम धर्मावाला सहसपुर 02 कमरा सील
9-मदरसा दारुल उलूम मोहम्मदिया ग्राम रामगढ़ धर्मावाला पूरा सील
10-मदरसा दार-ए -अरकाम टिमली पूरा सील
उत्तराखंड में 500 से अधिक अवैध मदरसे
इसके अलावा देहरादून सदर और डोईवाला इलाके में 5 मदरसे सील किए गए, देहरादून प्रशासन ने अभी तक देहरादून में कुल 31 अवैध मदरसे और एक अवैध रूप से बनाई जा रही मस्जिद को सील किया है। देहरादून में कुल 60 अवैध मदरसे पुलिस सत्यापन में सामने आए हैं। जबकि पूरे राज्य में 500 से अधिक अवैध मदरसे चिन्हित हुए हैं।
panchjanya news खटीमा नेपाल बॉर्डर पर 11 अवैध मदरसे: बरेलवी मुस्लिमों को किसने दी अति संवेदनशील इलाके में मदरसों की अनुमति?
Leave a Comment