छत्तीसगढ़

स्व. दिनकर डांगे स्मृति ग्रंथ का लोकार्पण

भिलाई में राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के प्रचारक रहे स्व. दिनकर डांगे की जन्मशताब्दी पर एक कार्यक्रम का आयोजन

Published by
WEB DESK

गत 2 मार्च को भिलाई में राष्ट्रीय स्वयसेवक संघ के प्रचारक रहे स्व. दिनकर डांगे की जन्मशताब्दी पर एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

‘प्रबुद्ध परिषद छत्तीसगढ़’ तथा ‘श्री दिनकर डांगे जन्मशती आयोजन समिति’ के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबुद्ध परिषद के प्रांत संयोजक श्री अतुल नागले ने की।

मुख्य वक्ता श्री मुकुल कानिटकर ने कहा कि भारतीय संस्कृति संबंधों पर आधारित है। अपने कुटुंब, समाज और राष्ट्र के प्रति जो मेरा संबंध है, प्रकृति से जो मेरा संबंध है, वह मेरा धर्म है।

इस अवसर पर स्व. दिनकर डांगे की स्मृति में प्रकाशित ग्रंथ का भी लोकार्पण हुआ।

Share
Leave a Comment