पंजाब

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की बठिंडा यात्रा से पहले सुरक्षा चूक: केंद्रीय यूनिवर्सिटी में खालिस्तानी नारे

सोशल मीडिया पर डाले वीडियो में पन्नू कह रहा है कि राष्ट्रपति के आने से पहले केंद्रीय यूनिवर्सिटी की दीवार पर उनके साथियों द्वारा पोस्टर लगाया गया और नारे लिखे गए।

Published by
राकेश सैन

पंजाब में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद अब राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक सामने आई है। वे मंगलवार को पहली बार बठिंडा आ रही हैं। वह केंद्रीय यूनिवर्सिटी व एम्स के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगी। उससे एक दिन पहले सोमवार सुबह खालिस्तानी आतंकी समर्थकों ने केंद्रीय यूनिवर्सिटी की दीवार पर खालिस्तानी नारे लिख दिए और एक बैनर भी लगा दिया।

जैसे ही पुलिस प्रशासन को इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत दीवार पर सफेद रंग करवा दिया। इस बारे में किसी भी पुलिस अधिकारी ने कोई पुष्टि नहीं की लेकिन, विदेश में बैठे आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर दावा किया कि उनके साथियों द्वारा केंद्रीय यूनिवर्सिटी की दीवार पर पोस्टर लगाकर नारे लिखे गए हैं।

सोशल मीडिया पर डाले वीडियो में पन्नू कह रहा है कि राष्ट्रपति के आने से पहले केंद्रीय यूनिवर्सिटी की दीवार पर उनके साथियों द्वारा पोस्टर लगाया गया और नारे लिखे गए। इस बारे में एसएसपी अमनीत कोंडल का कहना है कि पुलिस को कुछ भी बरामद नहीं हु़आ है लेकिन पुलिस जांच कर रही है। मंगलवार को केंद्रीय यूनिवर्सिटी में राष्ट्रपति आ रही हैं। उससे पहले वीवीआईपी के आने को लेकर पूरा ट्रैफिक रूट भी प्लान किया गया है।

इसके अलावा उक्त एरिया के इर्द गिर्द भारी पुलिस बल तैनात है। लेकिन उसके बावजूद खालिस्तानी समर्थक अपने मकसद में कामयाब हो गए और फरार हो गए। ज्ञात रहे कि लगभग तीन साल पहले जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी पंजाब आए थे तो फिरोजपुर जाते समय उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया था और किसानों के नाम पर आंदोलनकारियों ने उनका काफिला रोक लिया था।

 

Share
Leave a Comment