उत्तराखंड

हिजबुल आतंकी का रामनगर कनेक्शन : उत्तराखंड में छुपाए हथियार, 18 साल बाद धराया !

यूपी एटीएस ने हिजबुल आतंकी उल्फत हुसैन को मुरादाबाद से पकड़ा। रामनगर, उत्तराखंड में छुपाता था हथियार। 25 हजार का इनामी 18 साल से था फरार।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

देहरादून । उत्तर प्रदेश पुलिस की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) ने आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का फरार सक्रिय सदस्य गिरफ्तार किया। आतंकी 25 हजार का इनामी है और कश्मीर के पूंछ जिले के रहने वाला है। एटीएस ने बताया कि आतंकी का नाम उल्फत हुसैन उर्फ मोहम्मद सैफुलस्लाम उर्फ अफजाल उर्फ हुसैन मलिक है।

यूपी एटीएस ने बताया कि हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया है, सुरक्षा एजेंसियों की नजरों से ये साल 2002 से फरार चल रहा था। उत्तराखंड के रामनगर में वह किराए पर रहा था, जहां से उसने नेटवर्क फैलाया हुआ था। बताया जा रहा है कि यहां हथियार छुपाया करता था। यूपी पुलिस अब उत्तराखंड पुलिस के साथ मिली जानकारियों को साझा कर रही है।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में रामनगर सहित कई शहरों में घनी आबादियों में देश विरोधी और अपराधी पनाह लेते  रहे है। पूर्व में एक बंग्लादेशी नागरिक भी हरिद्वार से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी ने  गिरफ्तार किया था और उत्तराखंड पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।

 

Share
Leave a Comment

Recent News