गाजियाबाद के तुराब नगर बाजार का नाम बदलकर अब सीताराम बाजार कर दिया गया है। नगर निगम की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया। गाजियाबाद में जब भी तुराब नगर का जिक्र होता है, यह महिलाओं के बाजार के तौर पर जाना जाता है, क्योंकि यहां शादीशुदा महिलाओं के लिए ज्यादातर सामान मिलता है।
काफी समय से तुराब नगर का नाम बदलने की मांग की जा रही थी, और कई बैठकें भी हो चुकी थीं। अब यह मांग पूरी हो गई है, और यहां के व्यापारी इस बदलाव से खुश हैं। बता दें कि अरबी भाषा में ‘तुराब’ का मतलब ‘मिट्टी’ होता है, यही कारण था कि स्थानीय पार्षद नीरज गोयल चाहते थे कि इस नाम को बदला जाए। उनकी मांग के बाद सभी से सुझाव मांगे गए, और सीताराम बाजार नाम को मंजूरी दी गई।
राजस्व अभिलेखों में तुराब नगर का नाम ‘इस्माइल खां’ लिखा हुआ है, और पार्षद नीरज गोयल अब यह मांग करने जा रहे हैं कि इस नाम को भी बदला जाए। गाजियाबाद में पहले भी कई नाम बदले जा चुके हैं, और गाजियाबाद का नाम बदलने की भी मांग उठती रही है। इसमें तीन नाम सबसे ज्यादा चर्चा में हैं – गजप्रस्थ, दूधेश्वरनगर, और हरनंदीपुर। खबर है कि गजप्रस्थ नाम को मंजूरी मिल सकती है, लेकिन नाम बदलने की प्रक्रिया काफी लंबी और कानूनी है। इसलिये, अगर नया नाम मंजूर भी हो जाता है, तो तुरंत लागू नहीं होगा।
टिप्पणियाँ