विश्व

हिन्दू मंदिर में तोड़ फोड़ कर लिखे गए नफरत भरे नारे : भारत ने कड़ी निंदा कर अमेरिका को चेताया

कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ और हिंदू विरोधी नारे लिखे जाने पर भारत ने सख्त निंदा की। विदेश मंत्रालय ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। पढ़ें पूरी खबर...

Published by
WEB DESK

नई दिल्ली (हि.स.) । भारत ने अमेरिका के कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर को क्षति पहुंचाने और नफरत फैलाने वाले नारे लिखे जाने की निंदा करते हुए इसके पीछे जिम्मेदार तत्वों के के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा कि हमने कैलिफोर्निया के चिनो हिल्स में एक हिंदू मंदिर में बर्बरता के बारे में रिपोर्ट देखी है। हम इस तरह के घृणित कृत्यों की सबसे मजबूत शर्तों की निंदा करते हैं। हम स्थानीय कानून प्रवर्तन अधिकारियों से इन कृत्यों के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ाई से कार्रवाई करने के लिए कहते हैं, और पूजा स्थलों के लिए पर्याप्त सुरक्षा भी सुनिश्चित करते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक चिनो हिल्स के ‘बोचासनवासी अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था’ के मंदिर को नुकसान पहुंचाया गया और ‘हिंदुओं वापस जाओ’ जैसे नारे लिखे गए।

 

Share
Leave a Comment