उत्तर प्रदेश

सीतापुर में दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हत्या

महोली के रहने वाले राघवेंद्र बाजपेयी दैनिक जागरण समाचार पत्र से जुड़े थे। शनिवार को कहीं जा रहे थे, तभी नेरी के पास ओवरब्रिज से आगे पहुंचने पर अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी

Published by
WEB DESK

सीतापुर, 09 मार्च (हि.स.)। सीतापुर जिले के इमलिया सुलतानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को सरेराह दैनिक जागरण के पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पत्रकार की हत्या से मीडिया जगत में जहां शोक की लहर है वहीं लोगों में आक्रोश भी है।

महोली के रहने वाले राघवेंद्र बाजपेयी दैनिक जागरण समाचार पत्र से जुड़े थे। शनिवार को कहीं जा रहे थे, तभी नेरी के पास ओवरब्रिज से आगे पहुंचने पर अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। पुलिस घायल को इलाज के लिए अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पत्रकार ने जमीन से जुड़ी खबरों में लेखपालों की मिलीभगत को अपने समाचारपत्र में उजागर किया था। जांच में लेखपालों पर जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। इस मामले में बीते दिनों धमकियां मिल रही थीं। पत्रकार ने अनहोनी की आशंका भी जताई थी। पुलिस सभी बिन्दुओं को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है।

 

Share
Leave a Comment