उत्तर प्रदेश

हिन्दू छात्रों की बड़ी जीत : AMU में 13-14 मार्च को होगी रंगों की धूम, मना करने के बाद आखिरकार मैनेजमेंट ने दी परमिशन

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली खेलने पर विवाद के बाद मैनेजमेंट ने 13-14 मार्च को NRSC हॉल में होली की अनुमति दी। हिन्दू छात्रों की एकजुटता से AMU मैनेजमेंट को आखिरकार झुकना ही पड़ा

Published by
SHIVAM DIXIT

अलीगढ़ । अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में होली खेलने को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया है। मैनेजमेंट ने छात्रों को 13 और 14 मार्च को NRSC हॉल में होली खेलने की इजाजत दे दी। पहले इसकी अनुमति नहीं मिली थी, जिससे खूब हंगामा हुआ था। अब दबाव के बाद यूनिवर्सिटी को फैसला बदलना पड़ा।

विवाद की शुरुआत

छात्र 9 मार्च को होली का आयोजन करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने मैनेजमेंट को चिट्ठी लिखी, लेकिन इजाजत नहीं मिली। एक प्रोफेसर ने कहा कि छात्र अपने कमरे में होली खेल सकते हैं। इस बयान से विवाद भड़क गया। कुछ नेताओं ने इसे हिंदू आस्था से जोड़ा।

बीजेपी सांसद की चेतावनी

बीजेपी सांसद सतीश गौतम ने कहा, “जो होली रोकने की कोशिश करेगा, उसे ऊपर पहुंचा देंगे।” वहीं हिंदू छात्रों ने तर्क दिया कि जब AMU में मोहर्रम हो सकता है, तो होली क्यों नहीं..? सबसे पहले कानून के छात्र अखिल कौशल ने मैनेजमेंट को चिट्ठी लिखकर शिकायत की थी।

राजनीति भी गरमाई

पूर्व कांग्रेस विधायक विवेक बंसल ने कहा कि बीजेपी AMU में जानबूझकर होली का मुद्दा उठा रही है। हर साल AMU में कुछ त्योहारों को लेकर विवाद होता है। कई बार छात्रों के बीच तकरार भी देखने को मिलती है।

दबाव में झुका मैनेजमेंट

वहीं हिन्दू छात्रों की मांग और विवाद के कारण लगातार बढ़ रहे दबाव के बाद AMU ने 13 और 14 मार्च को NRSC हॉल में होली की अनुमति दी। जिसे हिन्दू छात्रों ने अपनी एकता की जीत बताया। छात्रों का कहना है कि सभी त्योहारों को बराबर सम्मान मिलना चाहिए।

सोशल मीडिया पर चर्चा

यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल है। AMUHoli और HoliPermission हैशटैग के साथ ट्वीट पोस्ट कर रहे हैं। लोग हिन्दू छात्रों की एकजुटता की तारीफ कर रहे हैं।

Share
Leave a Comment