मनोरंजन

रोजा न रखने पर ट्रोल हुए मोहम्मद शमी, जावेद अख्तर ने किया सपोर्ट, कहा- ‘मूर्खों की बातों पर ध्यान न दें’

शमी का समर्थन करते हुए जावेद ने लिखा, 'शमी साहब, उन कट्टरपंथियों की चिंता मत कीजिए जिन्हें आपके पानी पीने से दिक्कत है।

Published by
Mahak Singh

हाल ही में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान मोहम्मद शमी की एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें वह क्रिकेट मैच के दौरान पानी पीते हुए दिखाई दिए थे। इस तस्वीर के वायरल होते ही धर्मगुरु मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शमी के रोजा न रखने पर सवाल उठाए। रजवी ने कहा कि रमजान के महीने में रोजा रखना इस्लाम के पांच फर्ज (आवश्यक कार्यों) में से एक है, और अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति रोजा नहीं रखता, तो वह बहुत बड़ा पाप करता है। उन्होंने शमी के पानी पीने को लेकर कहा कि यह लोगों को गलत संदेश दे सकता है। रजवी के मुताबिक, यदि शमी खेल रहे थे, तो वह पूरी तरह से स्वस्थ थे, और उन्हें रमजान के दौरान रोजा रखना चाहिए था।

रजवी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, “अगर कोई स्वस्थ व्यक्ति रोजा नहीं रखता और ऐसे में पानी पीता है, तो यह एक गुनाह है। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। यह उनके धार्मिक कर्तव्यों के खिलाफ है और उन्हें इसके लिए अल्लाह के सामने जवाब देना होगा।”

हालांकि, इस विवाद के बीच शमी को बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अख्तर का समर्थन मिला। जावेद ने इंस्टाग्राम पर शमी को समर्थन देते हुए लिखा, “शमी साहब, उन कट्टरपंथियों की चिंता मत कीजिए, जिन्हें दुबई के क्रिकेट मैदान पर गर्मी में आपके पानी पीने से दिक्कत है। यह उनकी चिंता का विषय नहीं है। आप भारतीय टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिन पर पूरा देश गर्व करता है। मेरी शुभकामनाएं आपके और आपके परिवार के लिए।” रजवी ने इसे धार्मिक दृष्टिकोण से गलत बताते हुए शमी को इसके लिए गुनहगार करार दिया।

Share
Leave a Comment

Recent News