पंजाब में विस्फोटों व बम मिलने का क्रम रुकता नजर नहीं आ रहा। अमृतसर में भारत-पाक सीमा के पास रेलवे ट्रैक में एक ग्रेनेड मिला है। यह ग्रेनेड सुरक्षा एजेंसियों को मिला है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी, जांच एजेंसी के अधिकारी और बम निरोधक दस्ता पहुंचा और ग्रेनेड को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार ग्रेनेड पुराना है और वह अटारी से पाकिस्तान जाने वाली रेल ट्रैक के बीच पड़ा हुआ था। इस ट्रैक पर काफी लंबे समय से रेल सेवा नहीं चल रही है। वर्ष 2019 से भारत-पाक के मध्य रेल सेवा बंद पड़ी हुई है। इस कारण इस ग्रेनेड के कारण कोई नुकसान नहीं हुआ है।
सुरक्षा एजेंसियों ने ग्रेनेड को अपने कब्जे में लेकर इसकी मेकिंग और अन्य जानकारियां हासिल करने के लिए इस लैब में भेज दिया है। इसके चलते आसपास के क्षेत्र में भी सुरक्षा एजेंसियों की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां जांच कर रही हैं कि यह ग्रेनेड किसने, कैसे व किस मकसद से यहां फेंका था। वहीं इसको लेकर आसपास के इलाकों में भी पूछताछ की जा रही है।
टिप्पणियाँ