काठमांडू, 7 मार्च 2025: नेपाल में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। बुद्ध एयर का एक विमान जनकपुर से काठमांडू तक बिना एक पहिए के उड़ा और यह सुरक्षित लैंड कर गया। पायलट को इसकी भनक भी नहीं लगी कि विमान में एक पहिया नहीं है। सभी यात्री सुरक्षित हैं, पर यह घटना हवाई सुरक्षा पर सवाल खड़े कर रही है।
बिना पहिए की उड़ान ?
गुरुवार शाम बुद्ध एयर की फ्लाइट U4 508 जनकपुर से 16:39 बजे रवाना हुई और 17:05 बजे काठमांडू में लैंड की। लैंडिंग के बाद अगली उड़ान से पहले जांच में खुलासा हुआ कि विमान का नोज गियर (अगला पहिया) गायब था। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के प्रवक्ता ज्ञानेन्द्र भुल ने बताया, “पायलट को पोस्ट-फ्लाइट चेक में पता चला कि पहिया नहीं है।” जनकपुर रनवे पर जांच में पहिया टूटे नॉट वोल्ट के साथ पड़ा मिला, जो यू-टर्न के दौरान निकल गया था।
पुराना विमान, कोई सेंसर नहीं
विमान (9N AHN) पुराने मॉडल का है, जिसमें पहिए की निगरानी के लिए न कैमरा है न सेंसर। इस वजह से पायलट को घटना की जानकारी नहीं हुई। प्राधिकरण ने विमान को ग्राउंडेड कर जांच शुरू कर दी है। भुल ने कहा, “शुरुआती जांच में जनकपुर के ग्राउंड स्टाफ की लापरवाही सामने आ रही है।”
नेपाल की हवाई सुरक्षा पर संकट
यह घटना नेपाल के विमानन क्षेत्र में तकनीकी खामियों को उजागर करती है। सुरक्षित लैंडिंग के बावजूद, तकनीकी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। सोशल मीडिया पर यह खबर वायरल हो रही है।
(इनपुट हिंदुस्थान समाचार)
टिप्पणियाँ