मुरादाबाद, 07 मार्च 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार मैदान के बाहर। चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को धूल चटाने के बाद शमी का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आए। इस वीडियो को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शमी पर सवाल उठाए और कहा कि रोजा न रखना “शरीयत में गुनाह” है। इस बयान के बाद शमी के बचपन के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने मौलाना को करारा जवाब देते हुए शमी का समर्थन किया।
कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी का बयान: “शमी का कोई दोष नहीं, देश से बढ़कर कुछ नहीं”
मुरादाबाद में गुरुवार को बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “मोहम्मद शमी का कोई दोष नहीं है। पूरा देश उनके साथ खड़ा है। देश से बढ़कर कुछ नहीं होता।” उन्होंने आगे कहा कि एक खिलाड़ी के लिए देश की इज्जत और जनता की उम्मीदें सबसे ऊपर होती हैं। सिद्दीकी ने मौलाना की टिप्पणी को अभद्र करार देते हुए कहा कि शमी जैसे खिलाड़ी देश का नाम रोशन करते हैं और उन पर इस तरह के सवाल उठाना ठीक नहीं।
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा: “शमी ने किया गुनाह”
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने शमी के रोजा न रखने पर सख्त टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “इस्लाम में रोजा फर्ज है। जानबूझकर रोजा न रखना बहुत बड़ा गुनाह है। शमी को अपने गुनाहों के लिए अल्लाह से माफी मांगनी चाहिए।” मौलाना ने शमी को नसीहत देते हुए कहा कि क्रिकेट खेलें, लेकिन इस्लाम के नियमों का पालन करना भी जरूरी है।
शमी की क्रिकेट यात्रा: अमरोहा से मुरादाबाद तक
मोहम्मद शमी मूल रूप से अमरोहा के रहने वाले हैं और उन्होंने मुरादाबाद की पिचों पर क्रिकेट की बारीकियां सीखीं। उनके पहले कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी ने ही उनकी प्रतिभा को निखारा। आज शमी भारत के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में शुमार हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में उनकी शानदार गेंदबाजी ने टीम को सेमीफाइनल में जीत दिलाई।
मोहम्मद शमी के रमजान में एनर्जी डिंक पीने और उनके कोच के बयान पर आप क्या सोचते हैं, कमेंट कर बताएं
टिप्पणियाँ