प्रतीकात्मक तस्वीरें
हरिद्वार । सनातन धर्मनगरी हरिद्वार में बनाये जाने वाले गंगा कॉरिडोर को लेकर उत्तराखंड सरकार के प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने स्टेक होल्डर्स के साथ महत्वपूर्ण बैठक की और सरकार की स्पष्ट मंशा जाहिर कर दी कि कुंभ 2027 से पहले गंगा नगरी का विस्तार, पुनर्निर्माण होना है। माना जा रहा है केंद्र सरकार ने इस महत्वपूर्ण योजना के लिए उत्तराखंड सरकार को तेजी से फैसले लेने के लिए निर्देशित किया है।
प्रमुख सचिव ने कहा कि अगले सात आठ सालों में यात्रियों की सुविधाओं के लिए गंगा कॉरिडोर का निर्माण कार्य चलेगा जोकि हरिद्वार को 2033 के महा कुंभ के लिए तैयार करेगा. उन्होंने हरिद्वार के स्टेक होल्डर्स को एक बार आश्वासन दिया कि कॉरिडोर को लेकर किसी भी तरह के ध्वस्तीकरण की कोई योजना नहीं है. उन्होंने कहा पहले चरण में मात्र हरकी पैड़ी के नजदीक बने नगर निगम के जहान्वी मार्केट, हरिद्वार बस स्टैंड को स्थानांतरित करने की योजना है. इसमें भी जिन दुकानों को हटाया जाएगा उनके मालिकों और किरायदारों को दूसरे स्थानों पर दुकानें दी जाएंगी।
प्रमुख सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने कहा स्थानीय स्टेक होल्डर्स के साथ आज हुई बैठक का मुख्य उद्देश्य कॉरिडोर को लेकर फैल रहे भ्रम को दूर है. उन्होंने कहा बैठक के माध्यम से यह साफ किया कि हरिद्वार के व्यापारियों और स्टेक होल्डर्स को घबराने की आवश्यकता नहीं है. कॉरिडोर को लेकर प्रस्तावित लेआउट में किसी प्रकार के ध्वस्तीकरण की योजना नहीं है. उन्होंने बताया योजना में मुख्य कार्य नगर निगम के जाहान्वी मार्केट ओर बस स्टैंड को स्थानांतरित करने की योजना है. जिसमे प्रभावित होने वाले किरायदारों ओर दुकानों के मालिकों को मौजूदा बस स्टैंड के पास बनने वाले कॉम्प्लेक्स में दुकानें दी जाएंगी
चंडीघाट पुल के पास नया बस अड्डा
हरिद्वार कॉरिडोर प्लान के अनुसार बस अड्डे को चंडीघाट क्षेत्र में विस्थापित किया जाएगा. हरिद्वार में लगने वाले जाम से इससे निजात मिलेगी. बस अड्डा शिफ्ट करने के बाद यहां शॉपिंग काम्पलेक्स बनाया जाएगा, अभी यहां मेले के दौरान आने वाली बसों के पार्किंग की जगह है।बस अड्डे के
शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में हरकी पैडी से जिन दुकानदारों को हटाया जाएगा. वहां दुकानों का स्वामित्व दिया जाएगा. प्रमुख तौर पर जाहन्वी बाजार के हटने से प्रभावित हुए दुकानदारों को यहां शिफ्ट किया जाएगा. गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया बैठक काफी सकारात्म्क रही।
Leave a Comment