राजस्थान

“सिरफिरा ही कर सकता है ऐसी टिप्पणी! राजीव गांधी पर कांग्रेस में बवाल, गहलोत ने अय्यर की दिमागी हालत पर उठाए सवाल..?

मणिशंकर अय्यर के राजीव गांधी पर विवादित बयान से कांग्रेस में घमासान मच गया। आंतरिक कलह और नेतृत्व संकट से जूझ रही है कांग्रेस में नेताओं में बीच बवाल अब खुलकर सामने आ रहा है।

Published by
SHIVAM DIXIT

जयपुर । कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर हंगामा मच गया है। इस बार वजह बने हैं वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर, जिनके पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए गए विवादित बयान ने पार्टी के भीतर जुबानी जंग छेड़ दी है। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अय्यर को “सिरफिरा” करार देते हुए उनकी टिप्पणी को निंदनीय और मानसिक अस्थिरता का सबूत बताया है। इस बयान ने सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक तूफान खड़ा कर दिया है।

गहलोत का अय्यर पर हमला

जयपुर में मीडिया से बातचीत के दौरान अशोक गहलोत ने मणिशंकर अय्यर पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “ऐसी टिप्पणी सिर्फ वही शख्स कर सकता है, जिसकी मानसिक स्थिति ठीक न हो। मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि अय्यर इस तरह का बयान देंगे। वे कांग्रेस के प्रति समर्पित रहे हैं। 30-35 साल पहले राजीव गांधी के समय से मैं उन्हें जानता हूं। तब वे एक समर्पित कार्यकर्ता थे। नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया। लेकिन पिछले 8-10 सालों में उनकी बयानबाजी समझ से परे है।

गहलोत ने सवाल उठाया कि आखिर राजीव गांधी जैसे महान नेता पर ऐसी टिप्पणी करने का मकसद क्या हो सकता है? उन्होंने कहा, “अय्यर पहले भी पाकिस्तान, नरसिम्हा राव और पीएम मोदी पर विवादित बयान दे चुके हैं। अब राजीव गांधी को निशाना बनाना उनकी हताशा और राजनीतिक अपरिपक्वता को दिखाता है।

गहलोत ने अय्यर की टिप्पणी को कांग्रेस के मूल्यों के खिलाफ बताते हुए कहा कि यह पार्टी के लिए शर्मिंदगी का सबब है।

क्या कहा था अय्यर ने..?

दरअसल, एक इंटरव्यू में मणिशंकर अय्यर ने राजीव गांधी पर तंज कसते हुए कहा था, “वो एक पायलट थे। दो बार फेल हो चुके थे। मैंने सोचा कि ऐसा व्यक्ति प्रधानमंत्री कैसे बन सकता है?” इस बयान के बाद से कांग्रेस में खलबली मच गई। जहां एक ओर पार्टी के कुछ नेता अय्यर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर यह बयान बीजेपी के लिए कांग्रेस पर हमला करने का मौका बन गया है।

कांग्रेस में बढ़ा तनाव

अय्यर का यह बयान ऐसे समय में आया है, जब कांग्रेस पहले से ही आंतरिक कलह और नेतृत्व संकट से जूझ रही है। गहलोत जैसे वरिष्ठ नेताओं का खुलकर सामने आना इस बात का संकेत है कि पार्टी इस मामले को हल्के में नहीं ले रही। सोशल मीडिया पर भी #ManiShankarAiyar और #RajivGandhi जैसे ट्रेंड जमकर चले, जहां कई कांग्रेसियों ने अय्यर की टिप्पणी पर अपनी-अपनी राय दी।

बीजेपी को मिला मौका

बीजेपी ने भी इस मौके को हाथ से नहीं जाने दिया। पार्टी के नेताओं ने अय्यर के बयान को कांग्रेस की “गांधी परिवार विरोधी मानसिकता” करार देते हुए हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, “कांग्रेस में गांधी परिवार का अपमान अब खुलकर सामने आ रहा है। यह वही पार्टी है जो बाहर गांधी नाम का ढोंग करती है।”

बरहाल मणिशंकर अय्यर का यह बयान कांग्रेस के लिए नई मुसीबत बन सकता है। पार्टी अब इस मामले पर क्या रुख अपनाती है, यह देखना बाकी है। लेकिन इतना तय है कि गहलोत और अय्यर के बीच की यह जुबानी जंग अभी थमने वाली नहीं है।

Share
Leave a Comment

Recent News