“सना खान का बुर्का विवाद: संभावना सेठ ने कहा- ‘हिंदू हूं, बुर्का नहीं पहनूंगी’, सोशल मीडिया पर बवाल!”

संभावना सेठ ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा वैसे तो मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं, लेकिन मुझे हिन्दू होने पर गर्व है और मैं बुर्का नहीं पहनूंगी।

Published by
Kuldeep singh

बॉलीवुड छोड़कर इस्लाम की पनाह मे जाने वाली सना खान इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा में हैं। उनका और संभावना सेठ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसके साथ ही सना खान संभावना सेठ को बुर्का पहनने को कहती हैं। इसी को लेकर खड़े हुए विवाद पर अब संभावना सेठ ने स्पष्टीकरण दिया है। उन्होंने कहा वैसे तो मैं सभी धर्मों का सम्मान करती हूं, लेकिन मुझे हिन्दू होने पर गर्व है और मैं बुर्का नहीं पहनूंगी।

इसके साथ ही संभावना सेठ ने ये भी स्पष्ट किया कि सना खान और मेरे बीच बातचीत मेरे बढ़ते वजन को लेकर हो रही थी, जिस कारण से मेरे कपड़े मुझे टाइट होने लगे थे। इसी पर सना खान ने मजाक करते हुए मुझे बुर्का पहनने के लिए कहा था।

क्या था पूरा मामला

ये मामला एक्टिंग की दुनिया छोड़कर इस्लाम की राह पकड़ चुकी संभावना सेठ के पॉडकॉस्ट से जुड़ा हुआ है। सना खान ने अपने पॉडकास्ट में अभिनेत्री संभावना सेठ को आमंत्रित किया था। संभावना सेठ ने पीले रंग का कुर्ता और काले रंग की पजामी पहन रखी थी। यूट्यूब पर संभावना सेठ के घर से लेकर सना खान के घर जहां पर यह बातें कहीं गई, और वापस संभावना सेठ के घर तक का वीडियो है। वीडियो की शुरुआत संभावना के घर से ही होती है, जिसमें वह कह रही हैं कि उनके घर में मेड नहीं आई है आदि आदि और फिर वे कहती हैं कि उन्हें सना के घर पर पॉडकास्ट में जाना है।

सना खान के घर में वे तैयार होती दिख रही हैं। बातचीत के बाद जब सना खान पॉडकास्ट आरंभ करने के लिए कहती है तो वह संभावना सेठ से कहती है कि “चेंज करके आ जाओ।“

संभावना सेठ कहती हैं कि वे यही कपड़े पहनेंगी। उन्होंने कहा कि उनका वजन बढ़ गया है, इसलिए उनके पास यही था। सना खान कहती हैं कि क्या संभावना के पास कोई ढंग की सलवार या सूट नहीं था और वे उन्हें ऊपर कुछ और भी पहनने के लिए कहती हैं। दरअसल संभावना सेठ लखनवी चिकन का कुर्ता पहने हैं, जिनमें बाजू में अस्तर नहीं लगाया गया है। तो कुर्ते से उनकी बाजू झांक रही हैं। सना खान कहती हैं कि दुपट्टा कहाँ है? बुर्का लाओ, संभावना को बुर्का पहनाओ!

जबकि संभावना एक बहुत ही सभ्य पोशाक में थीं। उनका कुर्ते का गला भी बड़ा नहीं था, मगर फिर भी सना खान को दुपट्टा चाहिए और बुर्का चाहिए।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर लोग सना खान से कह रहे हैं कि संभावना सेठ हिन्दू है, उसपर वह बुर्का क्यों फोर्स कर रही है?

एक यूजर ने लिखा कि सना खान सभी को कन्वर्ट करना चाहती है। एक बात संभावना इसी बातचीत के दौरान कहती हैं कि “अब ये असलियत पर आई!” इसी पर एक यूजर ने लिखा कि “संभावना ने कह ही दिया कि असलियत पे आई!”

Share
Leave a Comment