मनोरंजन

कपड़े बदलो, बुर्का पहनो : सना खान ने संभावना सेठ को इस्लामिक कपड़ों के लिए उकसाया, लोगों ने लताड़ा, कहा- हिंदू है उसकी…

सना खान ने अपने पॉडकास्ट में संभावना सेठ के बुर्का पहनने को कहा। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इसे कट्टरपंथ बताया और सना की आलोचना की। जानिए पूरा विवाद!

Published by
सोनाली मिश्रा

बॉलीवुड छोड़कर इस्लाम की पनाह मे जाने वाली सना खान इन दिनों सोशल मीडिया में चर्चा में हैं। उनका और संभावना सेठ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। सना खान ने अपने पॉडकास्ट में अभिनेत्री संभावना सेठ को आमंत्रित किया था। संभावना सेठ ने पीले रंग का कुर्ता और काले रंग की पजामी पहन रखी है।

यूट्यूब पर संभावना सेठ के घर से लेकर सना खान के घर जहां पर यह बातें कहीं गई, और वापस संभावना सेठ के घर तक का वीडियो है। वीडियो की शुरुआत संभावना के घर से ही होती है, जिसमें वह कह रही हैं कि उनके घर में मेड नहीं आई है आदि आदि और फिर वे कहती हैं कि उन्हें सना के घर पर पॉडकास्ट में जाना है।

सना खान के घर में वे तैयार होती दिख रही हैं। बातचीत के बाद जब सन खान पॉडकास्ट आरंभ करने के लिए कहती है तो वह संभावना सेठ से कहती है कि “चेंज करके आ जाओ।“

संभावना सेठ कहती हैं कि वे यही कपड़े पहनेंगी। उन्होनें कहा कि उनका वजन बढ़ गया है, इसलिए उनके पास यही था। सना खान कहती हैं कि क्या संभावना के पास कोई ढंग की सलवार या सूट नहीं था और वे उन्हें ऊपर कुछ और भी पहनने के लिए कहती हैं।

दरअसल संभावना सेठ लखनवी चिकन का कुर्ता पहने हैं, जिनमें बाजू में अस्तर नहीं लगाया गया है। तो कुर्ते से उनकी बाजू झांक रही हैं। सना खान कहती हैं कि दुपट्टा कहाँ है? बुर्का लाओ, संभावना को बुर्का पहनाओ!”

जबकि संभावना एक बहुत ही सभ्य पोशाक में हैं। उनका कुर्ते का गला भी बड़ा नहीं है, मगर फिर भी सना खान को दुपट्टा चाहिए और बुर्का चाहिए।

इंस्टाग्राम पर इस वीडियो पर लोग सना खान से कह रहे हैं कि संभावना सेठ हिन्दू है, उसपर वह बुर्का क्यों फोर्स कर रही है?

एक यूजर ने लिखा कि सना खान सभी को कन्वर्ट करना चाहती है। एक बात संभावना इसी बातचीत के दौरान कहती हैं कि “अब ये असलियत पर आई!” इसी पर एक यूजर ने लिखा कि “संभावना ने कह ही दिया कि असलियत पे आई!”

एक यूजर ने लिखा कि सना का संभावना के कपड़ों पर कमेन्ट बहुत ही असभ्य  है। वह पूरे कपड़े पहने है, फिर उसे समस्या क्या है? कुछ लोग यह कह रहे हैं कि यह मजाकिया बातचीत है।

मगर उन्हें इसी वीडियो में सना खान की यह बात सुननी चाहिए जिसमें जब संभावना कह रही हैं कि उनका वजन बढ़ गया है और इसकारण उनके कपड़े उन्हें फिट नहीं आ रहे हैं। इस पर सना खान कहती हैं कि “पहले बताती तो अंदर कुछ प्लेन पहन आती, तो ऊपर से हमारे यहाँ “अबाया” पहनते हैं, जैसी जैकेट ऊपर से पहन लेती।“

अबाया क्या होता है, यह सभी जानते हैं। केवल इसी वाक्य से यह समझा जा सकता है कि यह केवल दोस्तों का मजाक नहीं था, मगर यह सीधे-सीधे यह कहना था कि उसके शो में जो भी आएगा, उसे बुर्के में आना होगा या फिर जैसा वह चाहेगी, वैसा ही भेष मेहमानों को धारण करना होगा। यदि संभावना सेठ ने ऐसा कुछ पहना होता कि जिसके ऊपर अबाया जैसा कुछ पहना जाए, तब भी सना खान को किसी के कपड़ों पर कुछ कहने का कोई अधिकार नहीं है।

जैसे सना खान को हर समय बुर्के में रहने का अधिकार है, वैसे ही हर किसी को अपने मन के कपड़े पहनने का अधिकार है, और यह अधिकार भारत की चेतना और भारत का संविधान देता है। सना खान के अबाया और बुर्के की बात करना यह बताता है कि कट्टरपंथ कितने नीचे लेकर जा सकता है और सना खान जैसी लड़कियां हिन्दू महिलाओं और हिन्दू पोशाकों के विषय में क्या सोचती हैं? वे किसी को भी उनके वस्त्रों के आधार पर नीचा दिखा सकती हैं, अपमानित कर सकती हैं।

हालांकि संभावना सेठ ने कहा भी कि लोगों को कपड़ों से नहीं, बल्कि इससे मतलब होता है कि हम क्या बोलते हैं, क्या बात करते हैं।

Share
Leave a Comment