देहरादून । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 मार्च को उत्तराखंड दौरे से पहले आज केंद्रीय कैबिनेट ने राज्य के बड़े प्रोजेक्ट्स को स्वीकृति प्रदान करदी। पीएम मोदी ने इस आशय की घोषणा लोकसभा चुनाव से पूर्व की थी। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली में प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि केदारनाथ रोपवे प्रोजेक्ट को कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान कर दी है। 12.9 किमी लंबाई वाले इस रोपवे प्रोजेक्ट की लागत- 4081 करोड रु आएगी, इस प्रोजेक्ट को राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण की देखरेख में पूरा कराया जायेगा।
उन्होंने कहा कि विरासत के साथ भी विकास भी का काम मोदी सरकार करती आई है। इस प्रोजेक्ट को सोन प्रयाग से केदार नाथ के बीच पूरा होना है,उल्लेखनीय है बाबा केदारनाथ में करीब 23 लाख तीर्थ यात्री हर वर्ष दर्शन के लिए आते है। बाबा केदार 12 ज्योतिर्लिंग में से एक है। ये प्रोजेक्ट माला परियोजना का भाग रहेगा ,जिसमें पैदल दूरी चलने में 8 से 9 घंटे का समय लगता है जिसे अब रोपवे के माध्यम से 36 मिनट में पूरा किया जा सकेगा।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि श्री हेमकुंड साहिब के लिए भी 2589 करोड़ की रोपवे परियोजना को स्वीकृति प्रदान की गई है। सिखो के इस पावन तीर्थ स्थल में दशम गुरु गोबिंद सिंह द्वारा अपने पूर्व जन्म में तपस्या करने का उल्लेख अपनी लिखी पुस्तक विचित्र नाटक में किया था। यहां हर साल लाखों श्रद्धालु गुरुद्वारे में दर्शन के लिए 21 किमी की पैदल यात्रा करते है, ये मार्ग फूलों की घाटी के पास से होकर गुजरता है। गुरुद्वारे के पास ही लक्ष्मण जी का मंदिर भी है।
इन दोनों प्रोजेक्ट्स के कैबिनेट की मंजूरी मिलने से उत्तराखंड में उत्साह की लहर है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है पीएम मोदी की यात्रा से पूर्व इन प्रोजेक्ट्स को मंजूरी मिलना ये दर्शाता है कि उन्हें देवभूमि उत्तराखंड से कितना स्नेह है और वे कहते रहे है कि इस सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का दशक होगा। सीएम धामी ने पीएम मोदी और कैबिनेट का आभार प्रकट करते हुए कहा कि राज्य की जनता में खुशी की लहर है।
टिप्पणियाँ