लखनऊ । नाविक परिवार ने कमाया 30 करोड़ रूपये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट सत्र के दौरान कहा कि 20 हजार से अधिक नाविकों ने संगम में श्रद्धालुओं को पुण्य की डुबकी लगवा कर न केवल अपने परिवारों का भरण-पोषण किया, बल्कि कई परिवारों ने आर्थिक समृद्धि की कहानी भी लिखी। एक नाविक परिवार के पास 130 नावें थीं और 45 दिनों की अवधि में उस परिवार ने 30 करोड़ रुपये की शुद्ध कमाई की। यानी एक नाव ने 45 दिनों में 23 लाख रुपये की कमाई की, जो इस मेले के रोजगार आधारित आय के बढ़ने का स्पष्ट उदाहरण है।
उल्लेखनीय है कि प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान महरा परिवार ने 30 करोड़ रूपये की कमाई की। महरा परिवार के पास सौ से अधिक नाव हैं। महरा परिवार महाकुंभ के दौरान अपनी इस आर्थिक उपलब्धि पर अत्यंत प्रफुल्लित है। उन लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री जी ने निषाद समाज का सम्मान किया है।
बता दें कि प्रयागराज नाविक संघ में करीब 6 हजार पंजीकृत नाविक हैं। प्रयागराज नाविक संघ के अध्यक्ष लल्लू लाल निषाद ने बताया कि “मेले के दौरान हर नाविक को हर दिन 800 से 1000 रुपये की कमाई होती थी। अगर पूरी नाव बुक की जाती थी, तो प्रतिदिन की कमाई और भी अधिक हो जाती थी।” सभी नाविकों को मिलाकर उनकी आय जोड़ी जाय तो प्रतिदिन करीब 50 लाख रुपये की कमाई होती थी, जो मेले के दौरान 22 करोड़ रुपये है।
टिप्पणियाँ