चमोली । उत्तराखंड के चमोली जिले में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब गोविंदघाट में हेमकुंड साहिब और फूलों की घाटी को जोड़ने वाला मुख्य पुल भूस्खलन के कारण पूरी तरह ध्वस्त हो गया। सुबह करीब 10:00 बजे पहाड़ी से टूटकर गिरे चट्टान के विशाल हिस्से ने इस पुल को तबाह कर दिया, जिससे गोविंदघाट से घांघरिया, भ्यूंडार, हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी और आसपास के गांवों की ओर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई है। यह पुल अलकनंदा गंगा नदी पर बना था और पैदल यात्रा का प्रमुख मार्ग था।
चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि भूस्खलन के कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने कहा, “पुल के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। हमारी कोशिश है कि हेमकुंड साहिब यात्रा शुरू होने से पहले सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं।”
वहीं प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। एसडीआरएफ, तहसील प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) सहित सभी संबंधित टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रशासन की पहली प्राथमिकता पुलना गांव के निवासियों को आवश्यक वस्तुएं और सुविधाएं उपलब्ध कराना है। साथ ही, लोनिवि और प्रशासन के अधिकारियों को शाम तक समाधान निकालने के निर्देश दिए गए हैं।
Leave a Comment