दुबई (हि.स.) । चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार इस प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिले 265 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं ही। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल मात्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। फिर 43 रन के कुल योग पर कप्तान रोहित शर्मा (28) भी पवेलियन लौट गए। हालांकि इसके बाद विराट कोहली और श्रेयश अय्यर ने पारी को संभाला और 91 रनों की साझेदारी कर टीम को बेहतर स्थिति में पहुंचाया। अय्यर 45 रन और कोहली 84 रन बनाकर आउट हुए। जबकि पांचवे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 27 रन की अहम पारी खेली। आखिर में केएल राहुल (नाबाद 42 रन) और हार्दिक पांड्या (28 रन) ने टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। रविंद्र जडेजा 2 रन बनाकर नाबाद रहे।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एडम जम्पा और नाथन एलिस ने दो-दो विकेट चटकाए। जबकि बेन ड्वारिस और कूपर कोनोली को एक-एक सफलता मिली।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 रन और एलेक्स कैरी ने 61 रन की जुझारू पारी खेली। वहीं, ट्रेविस हेड ने 39 रन, मार्नर लाबुशेन ने 29 रन का योगदान दिया।
भारत के लिए मोहम्मद शमी सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन विकेट अपने नाम किए। जबकि रविंद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल को भी एक-एक सफलता मिली।
दुबई में भारतीय टीम का दबदबा
इस जीत के साथ भारत ने दुबई में एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। भारतीय टीम उन चुनिंदा टीमों में शामिल हो गई है, जिन्होंने इस मैदान पर 250 से अधिक रनों का सफलतापूर्वक पीछा किया है। इससे पहले, इस मैदान पर बड़े स्कोर का पीछा करना चुनौतीपूर्ण माना जाता था, लेकिन भारत ने अपने मजबूत बल्लेबाजी क्रम से यह कारनामा कर दिखाया।
लगातार तीसरी बार फाइनल में भारत
भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने का गौरव हासिल किया है। 2013 में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद, 2017 में भारत फाइनल तक पहुंचा था लेकिन वहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। अब 2025 के फाइनल में टीम के पास एक और ट्रॉफी जीतने का सुनहरा मौका है।
विराट कोहली का शानदार फॉर्म
विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भारतीय बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हो रहे हैं। उन्होंने अब तक 4 पारियों में 72.33 की औसत से 217 रन बनाए हैं, जिससे वह भारत के शीर्ष स्कोरर बन गए हैं। उनकी इस फॉर्म से भारतीय टीम को फाइनल में भी काफी उम्मीदें होंगी।
टिप्पणियाँ