पंजाब

Pastor Bajinder Singh यौन शोषण मामला : पंजाब पुलिस ने गठित की एसआईटी, चर्च ऑफ ग्लोरी स्कैंडल में बढ़ेगी मुश्किलें!

पंजाब पुलिस ने Pastor Bajinder Singh के खिलाफ यौन शोषण के आरोपों की जांच के लिए SIT गठित की। Jalandhar Church Scandal में नया मोड़, महिला की शिकायत पर केस दर्ज, जांच जारी।

Published by
राकेश सैन

प्रार्थना से लोगों को पापों से मुक्ति दिलवाने वाले पंजाब के पास्टर बजिंदर सिंह खुद संकट में फंस गए हैं। एक महिला द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को लेकर पंजाब पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन किया है। जालंधर के गांव ताजपुर स्थित द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम के पास्टर प्रोफिट बजिंदर सिंह की मुश्किलें बढ़ गई हैं।

थाना सिटी कपूरथला में एक महिला की शिकायत पर दर्ज केस में जिला पुलिस ने तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है। एसपी-फगवाड़ा रुपिंदर कौर भट्टी की देखरेख में एसआईटी पूरे मामले की जांच करके जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपेगी, जिसके आधार पर अगली कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

डीआईजी जालंधर रेंज नवीन कुमार सिंगला ने पुष्टि करते हुए बताया कि एसआईटी में एसपी फगवाड़ा के अलावा डीएसपी कपूरथला दीपकरण सिंह और थाना सिटी के एसएचओ बिक्रमजीत सिंह शामिल हैं। उधर, जालंधर में पास्टर ने मीडिया के सामने आकर खुद पर लगे आरोपों को झूठा कर दिया था।

थाना सिटी में दर्ज एफआईआर में कपूरथला निवासी महिला ने बताया कि प्रोफिट बजिंदर सिंह के जालंधर के गांव ताजपुर स्थित द चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम नाम से मसीही सत्संग में उसके माता-पिता ने अक्टूबर 2017 में इसकी चर्च में जाना शुरू किया था। उस समय में वह 17 साल की थी। जहां पर उसने मेरा फोन नंबर ले लिया और फोन पर मेरे साथ उल्टी सीधी बातें करने लगा और मैसेज भी करने लगा। इसके ऐसे मैसेज वह डरने लगी। वह इन हरकतों को अपने माता-पिता को बताने से भी डरने लगी थी, लेकिन उसका फोन पर गलत बातें करने का सिलसिला जारी रहा।

उसने बताया कि उसके बाद 2022 में उसने मुझे संडे के दिन चर्च में कैबिन में अकेले बिठाना शुरू कर दिया। जब-जब वह कैबिन में अकेली होती थी, तो यह कैबिन में आकर उसे गलत तरीके से छूता था जिससे वह बुरी तरह से डरी हुई है। महिला ने आरोप लगाया कि पादरी ने किसी से शिकायत करने पर उसे और उसके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी। अब इस मामले को लेकर जिला पुलिस ने तीन सदस्यीय एसआईटी गठित कर दी है। जिससे पास्टर की मुश्किलें और बढ़ गई हैं।

गौर हो कि पास्टर बजिंदर सिंह के कार्यक्रमों में बॉलीवुड नामचीन एक्टर-एक्ट्रेस आते रहे हैं।

डीआईजी जालंधर रेंज नवीन कुमार सिंगला ने बताया कि एसआईटी को जल्द से जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। ज्ञात रहे कि बजिंदर सिंह विवादित व्यक्ति है और उस पर पहले भी इस तरह के आरोप लग चुके हैं।

Share
Leave a Comment

Recent News