उत्तराखंड

उत्तराखंड : हल्द्वानी बनभूलपुरा हिंसा स्थल पर बनेगा पुलिस थाना, धामी सरकार ने बजट किया मंजूर!

उत्तराखंड सरकार ने हल्द्वानी के बनभूलपुरा हिंसा स्थल पर नया पुलिस थाना बनाने के लिए ₹3.90 करोड़ का बजट स्वीकृत किया। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के फैसले से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

हल्द्वानी । जिस मलिक के बगीचे की सरकारी भूमि पर कब्जे को लेकर बनभूलपुरा क्षेत्र में हिंसा हुई थी, वहां पुलिस थाना बनाए जाने के लिए सीएम पुष्कर धामी ने तीन करोड़ से अधिक की बजट राशि को मंजूरी कर दी है।

उल्लेखनीय है कि पिछले साल सरकारी भूमि पर से अवैध कब्जा छुड़ाने के लिए हल्द्वानी नगर निगम और जिला प्रशासन ने बनभूलपुरा क्षेत्र में बुलडोजर चलाया था। जिसके विरोध में अवैध कब्जेदार अब्दुल मलिक और उसके समर्थकों द्वारा कथित रूप से हिंसा की गई थी। जिसमें पुलिस को गोली भी चलानी पड़ी थी।इस घटना में छह लोगों की मौत हुई थी,जबकि सौ से अधिक युवकों को जेल भेजा गया था। मुख्य आरोपी अब्दुल मलिक और उसके परिजनों को भी इस मामले में जेल जाना पड़ा जिनकी अभी तक जमानत नहीं हुई है।
इस विवादित स्थल को पुलिस प्रशासन ने अपने कब्जे में लेकर यहां अपनी अस्थाई चौकी स्थापित कर दी थी।

अब इसी स्थान पर बनभूलपुरा थाने की नई इमारत बनने जा रही है और इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा शासन को डीपीआर बना कर भेजी गई थी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस थाने के निर्माण के लिए 3 करोड़ 90 लाख रु का बजट जारी कर दिया है।
अब यहां थाने का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा।

Share
Leave a Comment

Recent News